गैंग्स्टर ने भाजपा का भयमुक्त वातावरण का नारा हवा में उड़ाया, पीड़ित को जान का खतरा

गैंग्स्टर ने भाजपा का भयमुक्त वातावरण का नारा हवा में उड़ाया, पीड़ित को जान का खतरा

बदायूं जिले में हिस्ट्रीशीटर और गैंग्स्टर की पुलिस-प्रशासन में तूती बोल रही है शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन दिनदहाड़े जमीन कब्जा रहे गैंग्स्टर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा शिकायत करने बाद पीड़ित की जान को खतरा भी है, वह दहशत के चलते देर-सवेर घर से बाहर नहीं निकलता भाजपा का भयमुक्त वातावरण का नारा गैंग्स्टर ने हवा में उड़ा दिया है

पढ़ें: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गैंग्स्टर के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है पुलिस-प्रशासन

सनसनीखेज प्रकरण कस्बा ककराला का है, यहाँ के निवासी असद पुत्र कामिल खान का आरोप है कि उसकी पैतृक जमीन पर गैंग्स्टर नजमुल दिनदहाड़े कब्जा कर रहा है पीड़ित असद की शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह पुलिस कह देती है कि मामला राजस्व विभाग का है पर, लेखपाल-कानूनगो नगर पालिका परिषद का प्रकरण बता देते हैं, जबकि अधिशासी अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर रहे चौंकाने वाली बात यह है कि गैंग्स्टर नजमुल जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहा है, जिसका पालिका द्वारा नक्शा भी पास नहीं है, फिर भी ईओ निर्माण कार्य नहीं रुकवा रहे। पीड़ित असद ने गैंग्स्टर नजमुल से जान का खतरा भी बताया है। पूरे प्रकरण में तहसील प्रशासन की मिलीभगत बताई जा रही है। पीड़ित ने डीएम और एसएसपी से गैंग्स्टर नजमुल के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की है

पढ़ें: कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल के जेल जाने से एसएसपी संकल्प शर्मा की जिले में वाह-वाह

पढ़ें: महेंद्र जाटव को घोषित कर दिया भू-माफिया, हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र को बचा रहा है प्रशासन

उधर नगर पंचायत वजीरगंज में सरकारी जमीन का फर्जी बैनामे कराने वाले हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र कुमार के विरुद्ध भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, यहाँ भी तहसील प्रशासन हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि अधिशासी अधिकारी डीके राय ने एसडीएम और एडीएम (प्रशासन) को पत्र लिख कर पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है। हालात इतने भयावह हैं कि छोटी-छोटी मछलियों को भू-माफिया घोषित किया जा रहा है और हिस्ट्रीशीटर एवं गैंग्स्टर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, इससे आम जनता के बीच सरकार की छवि खराब होना स्वाभाविक ही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply