कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल के जेल जाने से एसएसपी संकल्प शर्मा की जिले में वाह-वाह

कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल के जेल जाने से एसएसपी संकल्प शर्मा की जिले में वाह-वाह

बदायूं जिले का कुख्यात डोडा माफिया समूचे सिस्टम को अपनी जेब में रख कर घूमता है लेकिन, तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा के नेतृत्व के कारण पुलिस ने कुख्यात डोडा माफिया को दिनदहाड़े गिरफ्तार कर दबंगई खत्म कर दी। कुख्यात डोडा माफिया को न्यायालय ने जेल भेज दिया, वहीं एक नेता छट-पटाता रह गया।

पढ़ें: डोडा तस्कर नजमुल को रिमांड पर लेकर उसके तस्करों से संबंधों का खुलासा करे पुलिस

अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला निवासी नजमुल पुत्र लुकमान अंतर्राज्जीय स्तर का कुख्यात डोडा माफिया है। नजमुल समूचे सिस्टम को अपनी जेब में रख कर घूमता है, इस पर पुलिस हाथ डालने से पहले सौ बार सोचती रही है, इसने अपनी छवि सुधारने को एक कॉलेज भी खोल रखा है, उसी कॉलेज की आड़ में डोडा का धंधा कर रहा है। पुलिस ने डोडा बरामद किया था पर, उस समय के अफसर नजमुल ने खरीद लिए थे लेकिन, मीडिया ने प्रकरण उछाल दिया तो, पुलिस को दबाव बनाना पड़ा था। हार कर नजमुल ने न्यायालय में सरेंडर किया था।

अब जिले में तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा हैं, जो किसी का अनैतिक दबाव नहीं मानते, इसीलिए पुलिस ने कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को दिनदहाड़े गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नजमुल को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया तो, न्यायालय ने नजमुल को जेल भेजने का आदेश पारित कर दिया, जिससे नजमुल की दबंगई खत्म हो गई।

नजमुल के गिरफ्तार होने की खबर गौतम संदेश ने दी तो, जिले भर में एसएसपी संकल्प शर्मा की प्रशंसा होने लगी, वहीं नजमुल के गिरफ्तार होते ही एक सत्ताधारी नेता सक्रिय हो गया और इधर-उधर फोन कर नजमुल को रिहा कराने का प्रयास करता देखा गया लेकिन, पुलिस ने नेता को भाव नहीं दिया, जिसके बाद नेता छट-पटा कर बैठ गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply