कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गैंग्स्टर के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है पुलिस-प्रशासन

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गैंग्स्टर के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है पुलिस-प्रशासन

बदायूं जिले का पुलिस-प्रशासन हिस्ट्रीशीटर और गैंग्स्टर के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। फर्जी बैनामे कराने वाले हिस्ट्रीशीटर और अवैध कब्जा करने वाले गैंग्स्टर के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं, जबकि हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध ईओ पत्र लिख चुके हैं एवं गैंग्स्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की पीड़ित लगातार गुहार लगा रहा है।

पढ़ें: महेंद्र जाटव को घोषित कर दिया भू-माफिया, हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र को बचा रहा है प्रशासन

नगर पंचायत वजीरगंज के अधिशासी अधिकारी डीके राय ने 29 दिसंबर को बिसौली के उप-जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को एक पत्र लिखा था कि गाटा संख्या- 648 अभिलेखों में नगर पंचायत की संपत्ति के रूप में दर्ज है, इस भूमि को फर्जी बैनामे के सहारे कमलेश पत्नी नरेंद्र कुमार कब्जाना चाहती हैं, इन्होंने मनोज कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से बैनामा कराया है, जबकि उक्त भूमि मनोज कुमार सिंह के नाम पर दर्ज नहीं है। ईओ ने पत्र भेज कर पैमाइश न कराने की मांग की थी लेकिन, अभी तक कमलेश के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है

बताते हैं कि नरेंद्र कुमार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज होने के चलते नरेंद्र कुमार अपनी पत्नी के नाम से विवादित और सरकारी जमीनों पर कब्जे करता है महिला होने के कारण पुलिस-प्रशासन नरमी बरतता है, जबकि सब कुछ हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र ही करता है लेकिन, ऊंची राजनैतिक पहुंच और भ्रष्टाचार में साझीदार होने के कारण पुलिस-प्रशासन हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा है।

पढ़ें: डोडा तस्कर नजमुल को रिमांड पर लेकर उसके तस्करों से संबंधों का खुलासा करे पुलिस

इसी तरह अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला का निवासी नजमुल पुत्र लुकमान अंतर्राज्जीय स्तर का कुख्यात डोडा तस्कर है, यह सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा में भी रहता है। पुलिस-प्रशासन में नजमुल की तूती बोलती है, इसके ककराला स्थित कॉलेज के प्रांगण से डोडा बरामद हुआ था, इस प्रकरण को पुलिस पूरी तरह दबाने का प्रयास कर रही थी मीडिया ने मुद्दा उछाला तो, पुलिस को दबाव बनाना पड़ा था, जिसके बाद नजमुल न्यायालय में हाजिर हो गया थाजिले में तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा आये तो, हालात कुछ बदल गये पुलिस ने कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को दिनदहाड़े गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पिछले दिनों कार्रवाई की थी लेकिन, नजमुल की दबंगई पर अभी भी अंकुश नहीं लगा है।

पढ़ें: कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल के जेल जाने से एसएसपी संकल्प शर्मा की जिले में वाह-वाह

ककराला निवासी असद पुत्र कामिल खान का आरोप है कि उसकी पैतृक जमीन पर नजमुल ने कब्जा कर लिया है असद की शिकायत पर पुलिस राजस्व विभाग का प्रकरण बता कर पल्ला झाड़ लेती है, वहीं लेखपाल-कानूनगो नगर पालिका परिषद का प्रकरण बता देते हैं एवं अधिशासी अधिकारी भी कुछ नहीं करते, जिससे नजमुल लगातार निर्माण कार्य करा रहा है पीड़ित ने डीएम और एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply