महेंद्र जाटव को घोषित कर दिया भू-माफिया, हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र को बचा रहा है प्रशासन

महेंद्र जाटव को घोषित कर दिया भू-माफिया, हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र को बचा रहा है प्रशासन

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में पुलिस-प्रशासन दोहरा व्यवहार करता नजर आ रहा है निजी भूमि पर निर्माण करते समय शिकायत हुई कि एक युवक ने चकरोड कब्जा लिया तो, उसके विरुद्ध न सिर्फ मुकदमा दर्ज करा दिया गया बल्कि, उसे भू-माफिया भी घोषित कर दिया, वहीं तमाम लोग खुलेआम तालाब पर कब्जा कर चुके हैं और लगातार तालाबों की जमीन का फर्जी बैनामा करा रहे हैं, ऐसे माफियाओं पर हिस्ट्रीशीटर होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है

पढ़ें: कुख्यात भू-माफिया ने वजीरगंज में चालीस लाख रूपये में बेच दी एक और तालाब की जमीन

वजीरगंज के वार्ड नंबर- 1 निवासी महेंद्र पाल जाटव अपनी निजी भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे थे, इस दौरान शिकायत हुई कि सरकारी चकरोड को कब्जाया जा रहा है पुलिस ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया, एफआईआर दर्ज हो गई लेकिन, जाँच अभी तक जारी है, इसके बावजूद महेंद्र का नाम एंटी भू-माफिया पोर्टल पर भी दर्ज कर दिया गया है महेंद्र के विरुद्ध जांच पूरी होने से पहले ही त्वरित और कड़ी कार्रवाई कर दी गई लेकिन, तमाम माफियाओं ने तालाबों की बेशकीमती भूमि कब्जा रखी है, साथ ही तालाबों की जमीनों को लगातार बेचा जा रहा है पर, पुलिस-प्रशासन शिकायत के बावजूद माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा

ताजा प्रकरण कमलेश पत्नी नरेंद्र कुमार का सामने आया है नगर पंचायत वजीरगंज के अधिशासी अधिकारी डीके राय ने 29 दिसंबर को बिसौली के उप-जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को एक पत्र लिखा था, जिसमें लिखा है कि गाटा संख्या- 648 अभिलेखों में नगर पंचायत की संपत्ति के रूप में दर्ज है, इस भूमि को फर्जी बैनामे के सहारे कमलेश पत्नी नरेंद्र कुमार कब्जाना चाहती हैं, इन्होंने मनोज कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से बैनामा कराया है, जबकि उक्त भूमि मनोज कुमार सिंह के नाम पर दर्ज नहीं है। ईओ ने पत्र भेज कर पैमाइश न कराने की मांग की लेकिन, अभी तक कमलेश के विरुद्ध महेंद्र जैसी कार्रवाई नहीं की गई है

बताते हैं कि नरेंद्र हिस्ट्रीशीटर है, यह जमीनों में घपले करने को इतना कुख्यात है कि पुलिस को इसे हिस्ट्रीशीटर घोषित करना पड़ गया, इसकी संभवतः निगरानी जारी है, इसके बावजूद यह हिस्ट्रीशीटर पत्नी के नाम से लगातार फर्जी बैनामे करा रहा है और जमीनों को हथियाने का प्रयास कर रहा है नरेंद्र हिस्ट्रीशीटर है लेकिन, उसे अभी तक एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया है पुलिस-प्रशासन के दोहरे व्यवहार की नगर और क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply