फिर चर्चाओं में आये राहुल वार्ष्णेय, नर्तकी के साथ वायरल हुए फोटो

फिर चर्चाओं में आये राहुल वार्ष्णेय, नर्तकी के साथ वायरल हुए फोटो

बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज निवासी भाजपा नेता राहुल वार्ष्णेय चर्चाओं में बने हुए हैं राहुल वार्ष्णेय के कई फोटो वायरल हुए हैं, जिन पर लोग चटखारे लेकर बातें करते नजर आ रहे हैं हालाँकि राहुल वार्ष्णेय क्या कर रहे हैं, यह फोटो से बता पाना संभव नहीं है

पढ़ें: विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पुल स्वीकृत करा कर मारा छक्का

कस्बा वजीरगंज में आंवला मार्ग के किनारे मंगला देवी माता मंदिर का प्राचीन मंदिर हैं, इस पवित्र स्थान की हजारों किलोमीटर दूर तक ख्याति फैली हुई है, जिससे मेले के दौरान श्रद्धालु आकर मनौतियाँ मांगते हैं और जिनकी कामनायें पूरी हो जाती हैं, वे धन्यवाद व्यक्त करने आते हैं, इस बार प्राचीन व ऐतिहासिक देवी मेले का सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने शुभारंभ किया था। मेले का आयोजन नगर पंचायत द्वारा किया जाता है, जिसके समापन की घोषणा की जा चुकी है

धार्मिक दृष्टि से बेहद आस्था और श्रद्धा के प्रतीक उक्त मेले में मनोरंजन के साधन भी रहते हैं नौटंकी भी होती है, जिसमें नर्तकियां धमाल मचाती हैं भाजपा नेता राहुल वार्ष्णेय के वायरल हुए फोटो नर्तकी के साथ ही नजर आ रहे हैं फोटो विभिन्न मुद्राओं में हैं नर्तकी किसी फोटो में राहुल वार्ष्णेय के सामने बैठी दिख रही है और किसी फोटो में बराबर में बैठी नजर आ रही है राहुल वार्ष्णेय के बैठने का अंदाज सामंती व्यवस्था सा दिख रहा है, फिर भी सिर्फ फोटो के आधार पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है लेकिन, लोग चटखारे लेते नजर आ रहे हैं। भाजपा की संस्कृति महिलाओं को माँ-बहन मानने वाली मानी जाती है, ऐसे में राहुल वार्ष्णेय के नर्तकी के साथ वायरल हुए फोटो बड़ी बात माने जा रहे हैं।

पढ़ें: मेले में रैन बसेरा का उद्घाटन, द्वार और सड़क बनवाने की घोषणा

बता दें कि राहुल वार्ष्णेय की पत्नी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी थीं राहुल वार्ष्णेय नगर पंचायत में भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रतिनिधि हैं एवं हाल ही में सहकारी समिति का चुनाव जीत चुके हैं। राहुल वार्ष्णेय ने फोटो वायरल होने पर कहा कि वे नौटंकी देखने ही नहीं गये थे, ऐसे में फोटो फर्जी ही होंगे। राहुल वार्ष्णेय ने कहा कि उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply