मेले में रैन बसेरा का उद्घाटन, द्वार और सड़क बनवाने की घोषणा

मेले में रैन बसेरा का उद्घाटन, द्वार और सड़क बनवाने की घोषणा

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता क्षेत्र के तमाम महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मलित हुए। विधायक ने वजीरगंज में सिद्धपीठ श्री राजराजेश्वरी माता, मंगला देवी माता, खेरे वाली मैया के रूप में विख्यात माँ के मंदिर पर लगने वाले प्राचीन मेले का शुभारंभ किया। विधायक ने 25 दिवसीय देवी मेला का फीता काट कर एवं हवन-पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया, साथ ही भव्य रैन बसेरा के उद्घाटन के साथ मंदिर का मुख्य द्वार व सड़क बनवाने की घोषणा भी की।

वजीरगंज-आंवला मार्ग पर स्थित प्राचीन मंदिर पर प्रति वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से आकर भक्त मनौतियाँ मांगते हैं। शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्य द्वार का फीता काट कर व हवन-पूजन कर देवी मेले का शुभारंभ किया।

पढ़ें: शनिवार को विधायक महेश चंद्र गुप्ता करेंगे देवी मेले का शुभारंभ

विधायक ने पंडित दीन दयाय उपाध्याय योजना (नया सवेरा) के अंतर्गत मंदिर परिसर में बने भव्य रैन बसेरा का भी उदघाटन किया, साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार की सोच के अनुरूप वह विकास कार्य करा रहे हैं। अच्छी सोच का ही प्रतिफल है कि एक साल के अंदर ही रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया। उन्होंने मंदिर का मुख्य द्वार व करीब 3 सौ मीटर सीसी सड़क बनवाने की भी घोषणा की। मेलाध्यक्ष शारदा वार्ष्णेय ने कहा कि मेला कमेटी व सभी सभासदों के सहयोग से इस बार मेले में व्यवस्थायें पहले से और बेहतर हुई हैं।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय, विधान सभा क्षेत्र संयोजक दुर्गेश वार्ष्णेय, डीपी भारती, लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास और विनयलता सक्सेना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। विधायक बीज भंडार की नव-निर्वाचित कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए, साथ ही नवादा पर आयोजित किये गये भंडारा में पहुंच कर विधायक ने प्रसाद ग्रहण किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply