विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पुल स्वीकृत करा कर मारा छक्का

विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पुल स्वीकृत करा कर मारा छक्का

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने के प्रयास में जुटे नजर आ रहे हैं। विधायक ने पुल और पहुंच मार्ग के निर्माण की संस्तुति करा कर बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। प्राथमिक औपचारिकताओं के पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा, जिससे लगभग 18 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।

विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने चुनाव के दौरान चंदौरा-मोहम्मदी मार्ग और पुल का निर्माण कराने का वादा किया था। भाजपा सरकार बनते ही विधायक ने उप-मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रस्ताव दे दिया था, जिस पर बरेली स्थित मुख्य अभियंता (सेतु) को अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये थे। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता ने प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति प्रदान करने का पत्र भेज दिया था, जिस पर उप-मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने बताया 6 करोड़ 10 लाख रूपये की लागात से बनने वाले पुल और मार्ग पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पुल और मार्ग के बनने से 18 गांवों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में 18 गांवों का संपर्क टूट जाता था, बच्चे पढ़ने नहीं आ सकते थे एवं अन्य तमाम कार्य रुक जाते थे, अब पुल बनने से इस क्षेत्र के लोग भी सामान्य जीवन जीने लगेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply