सपा नेता होने के कारण दरोगा अशोक यादव ने भू-माफिया पिता-पुत्र को किया दोष मुक्त

सपा नेता होने के कारण दरोगा अशोक यादव ने भू-माफिया पिता-पुत्र को किया दोष मुक्त

बदायूं जिले के कस्बा सहसवान के हालात सुधर नहीं पा रहे हैं, यहाँ असामाजिक तत्वों का राज बरकरार है। राजस्व विभाग अवैध कब्जा बता रहा है पर, भू-माफिया के सपा नेता होने के कारण सब-इंस्पेक्टर अशोक यादव सपा नेता को भू-माफिया मानने को तैयार नहीं हैं। जांच में सपा नेता पिता-पुत्र को दोष मुक्त कर दिया है, जबकि राजस्व विभाग एंटी भू-माफिया पोर्टल पर नाम दर्ज कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में निवर्तमान डीएम कुमार प्रशांत से शिकायत की गई थी कि जमशेद गुड्डू पुत्र खलीक अहमद द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर तालाब बना लिया गया है, जिसमें मछली पालन किया जा रहा है, इस पर डीएम ने तत्काल मौके पर टीम भेजने का आदेश दिया था। क्षेत्र के लेखपाल सुमित कुमार सिंह ने डीएम के आदेश पर जमीन को नापा तो, सरकारी जमीन पर कई लोगों का अवैध कब्जा पाया गया। अवैध कब्जा हटवाने के बाद जमशेद गुड्डू व अन्य के विरुद्ध कोतवाली सहसवान में एफआईआर दर्ज करा दी गई। सरकारी जमीन कब्जाने वालों के नाम एंटी भू-माफिया पोर्टल पर भी दर्ज कर दिए गये।

पढ़ें: राजस्व विभाग ने जमशेद को घोषित किया भू-माफिया, सब-इंस्पेक्टर मानने को तैयार नहीं

समाजवादी पार्टी का जिला सचिव खलीक अहमद और उसका पुत्र जमशेद गुड्डू भू-माफिया घोषित होने से बौखला गया था। जमशेद गुड्डू ने भाजपा नेताओं से निवर्तमान डीएम कुमार प्रशांत पर दबाव डलवा कर लेखपाल सुमित कुमार सिंह का दातागंज तहसील में तबादला करवा दिया था, साथ ही फर्जी शिकायत करवा दी, जो जाँच में झूठी पाई गई।

इसके अलावा भू-माफिया की विवेचना चौकी शहबाजपुर के चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अशोक यादव कर रहे थे, इस बीच उनका तबादला कोतवाली में हो गया पर, उन्होंने विवेचना वर्तमान चौकी प्रभारी के हवाले नहीं की, क्योंकि उन्हें खलीक और उसके बेटे जमशेद गुड्डू को दोष मुक्त करना था। यह भी बता दें कि जमशेद गुड्डू ने जमीन की पैमाइश कराने को पुनः कमेटी गठित करवा ली, जिसकी जाँच विवादित प्रभारी कानूनगो चेतेंद्र शर्मा को दी गई पर, चेतेंद्र शर्मा ने भी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि पूर्व में अवैध कब्जा था लेकिन, वर्तमान में अवैध कब्जा नहीं है, इससे स्पष्ट है कि मुकदमा दर्ज कराते समय अवैध कब्जा था, इसके बावजूद सब-इंस्पेक्टर अशोक यादव ने भू-माफिया पिता-पुत्र को दोष मुक्त कर दिया, जबकि उन्हें भी अच्छी तरह ज्ञात होगा कि जिले में डीएम दीपा रंजन और एसएसपी संकल्प शर्मा तेजतर्रार और ईमानदार हैं, उनके संज्ञान में प्रकरण पहुंचा तो अशोक यादव भी कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं।

पढ़ें: लेखपाल की फर्जी शिकायतें करने वाले सपा नेता व भू-माफिया जमशेद गुड्डू की फजीहत

जमीन संबंधी विवादों में पुलिस कहती है कि लेखपाल और कानूनगो के बिना हस्तक्षेप नहीं करेगी पर, खलीक और जमशेद को लेखपाल-कानूनगो भू-माफिया बता रहे हैं लेकिन, सब-इंस्पेक्टर अशोक यादव उनकी रिपोर्ट मानने को तैयार नहीं हैं, उन्होंने इसी मुकदमे में नामजद गरीबों को भू-माफिया सिद्ध कर दिया है और सपा नेता होने के कारण खलीक और जमशेद को आरोप मुक्त कर दिया है, इस प्रकरण में कोतवाल पंकज लवानिया का कहना है कि वे प्रकरण को देखेंगे और उचित कार्रवाई करायेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply