लेखपाल की फर्जी शिकायतें करने वाले सपा नेता व भू-माफिया जमशेद गुड्डू की फजीहत

लेखपाल की फर्जी शिकायतें करने वाले सपा नेता व भू-माफिया जमशेद गुड्डू की फजीहत

बदायूं जिले के कस्बा सहसवान का निवासी सपा नेता व कुख्यात भू-माफिया जमशेद गुड्डू अधिकारियों को लगातार भ्रमित कर रहा है। अफसरों के आदेश पर कार्रवाई करने वाले लेखपाल सुमित कुमार सिंह की लगातार फर्जी शिकायतें कर के कर्मचारियों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। जिनके नाम से फर्जी शिकायतें की गई हैं, उनका कहना है कि उन्होंने कोई शिकायत ही नहीं की है और न ही लेखपाल को उन्होंने कभी कोई रिश्वत नहीं दी। अब देखते हैं अधिकारी भू-माफिया जमशेद गुड्डू के विरुद्ध क्या कार्रवाई करते हैं?

पढ़ें: डीएम के निशाने पर आया शातिर भू-माफिया, काम न आई अफसरों की चापलूसी, मुकदमा दर्ज

उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम कुमार प्रशांत से शिकायत की गई थी कि जमशेद गुड्डू पुत्र खलीक अहमद द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर तालाब बना लिया गया है, जिसमें मछली पालन किया जा रहा है, इस पर डीएम ने तत्काल मौके पर टीम भेजने का आदेश दिया था। क्षेत्र के लेखपाल सुमित कुमार सिंह ने डीएम के आदेश पर जमीन को नापा तो, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। अवैध कब्जा हटवाने के बाद जमशेद गुड्डू व अन्य के विरुद्ध कोतवाली सहसवान में एफआईआर करा दी गई। सरकारी जमीन कब्जाने वालों के नाम एंटी भू-माफिया पोर्टल पर भी दर्ज कर दिए गये।

पढ़ें: राजस्व विभाग ने जमशेद को घोषित किया भू-माफिया, सब-इंस्पेक्टर मानने को तैयार नहीं

उक्त कार्रवाई से भू-माफिया जमशेद गुड्डू बौखला गया, अपना दब-दबा कायम रखने के उद्देश्य से उसने पहले लेखपाल सुमित कुमार सिंह का दातागंज तहसील में तबादला करवा दिया। जमशेद गुड्डू चाहता है कि लेखपाल सुमित कुमार सिंह के विरुद्ध इतनी बड़ी कार्रवाई करा दे कि भविष्य में कोई अन्य कर्मचारी उसकी ओर आँख उठा कर भी न देख सके, इसीलिए उसने गरीब तबके के बुजुर्ग शमशाद का आधार कार्ड लिया और लेखपाल सुमित कुमार सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए फर्जी शिकायत कर दी।

बुजुर्ग शमशाद को ज्ञात हुआ तो, उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है और न ही उनसे लेखपाल सुमित कुमार सिंह ने कभी रिश्वत मांगी थी। बुजुर्ग ने यह भी कहा कि जमशेद गुड्डू उनसे आधार कार्ड ले गया था, इसका खुलासा होने से भू-माफिया जमशेद गुड्डू की जमकर फजीहत हो रही है। अब देखते हैं कि फर्जी शिकायत कराने के आरोपी जमशेद गुड्डू के विरुद्ध अफसर क्या कार्रवाई कराते हैं?

यह भी बता दें कि भू-माफिया जमशेद गुड्डू के विरुद्ध की गई एफआईआर की विवेचना सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार कर रहे हैं लेकिन, वे भू-माफिया जमशेद गुड्डू पर अभी तक शिंकजा नहीं कस पाये हैं, जिससे तमाम तरह की चर्चायें होने लगी हैं। कोतवाल पंकज लवानिया ने कोतवाली में लिखवा दिया है कि दलालों का प्रवेश वर्जित है पर, सब-इंस्पेक्टर दलालों के इशारे पर ही कार्य करते नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस की छवि लगातार खराब हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply