ब्रजपाल शाक्य की पत्नी की एसडीएम को हटाने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग

ब्रजपाल शाक्य की पत्नी की एसडीएम को हटाने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग

बदायूं जिले की तहसील सहसवान क्षेत्र के गाँव जरीफनगर निवासी बकायादार मृतक ब्रजपाल शाक्य की पत्नी ने समझौते की अफवाह फैला रहे एसडीएम को हटाने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। घटना के दिन प्रशासनिक अफसर दोषियों पर कार्रवाई करने की जगह घटना को दबाने में जुट गये थे, जिससे अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

पढ़ें: ब्रजपाल शाक्य के दोषियों को बचा रहा है प्रशासन, पीड़ितों से मिले धर्मेन्द्र यादव

मृतक ब्रजपाल शाक्य की पत्नी लक्ष्मी ने मंडलायुक्त को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसके देवर महेश ने घटना के बाद मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी थी लेकिन, आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मजिस्ट्रेट जाँच कर रहे हैं, जिसकी आड़ में घटना को दबाया जा रहा है, साथ ही आरोपी एसडीएम संजय सिंह समझौता होने की अफवाह फैला रहे हैं। लक्ष्मी ने एसडीएम संजय सिंह को हटवाने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि गाँव जरीफनगर निवासी ब्रजपाल शाक्य पर दुकान में बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था, साथ ही 81 हजार 947 रूपये का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माना जमा न हो पाने के कारण ब्रजपाल के नाम 3 नवंबर 2018 को आरसी जारी कर दी गई थी। 23 सितंबर को तहसील प्रशासन ने ब्रजपाल को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया था।

पढ़ें: बकायादार ब्रजपाल शाक्य की हवालात में हालत बिगड़ी, अस्पताल लाते समय मौत

हवालात में बंद ब्रजपाल की 3 सितंबर को मंजन करते समय हालत बिगड़ गई थी। सूचना मिलने पर तहसीलदार ब्रजपाल का नाटक बताते रहे। हालात गंभीर होने पर प्रशासन ने सुध ली पर, चाबी न मिलने के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हवालात का ताला ईंटों से तोड़ा गया, जिसके बाद ब्रजपाल को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ब्रजपाल को जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया पर, ब्रजपाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

धर्मेन्द्र यादव मृतक के परिवार से मिले थे और पचास हजार रूपये से मदद की थी एवं सांसद संघमित्रा मौर्य ने सहायता का आश्वासन दिया था। डॉ. नवलकिशोर शाक्य ने पचास हजार रूपये देकर बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने का वचन दिया था। कांग्रेसियों ने भी धरना दिया था लेकिन, परिजनों की अपेक्षा के अनुसार कार्रवाई नहीं की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply