सपा मुसलमान का टिकट काटकर मुसलमान से कहती है, अब भाजपा हराओ: आबिद

सपा मुसलमान का टिकट काटकर मुसलमान से कहती है, अब भाजपा हराओ: आबिद

बदायूं में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने एक प्रेसनोट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि समाजवादी पार्टी में मुसलमान की हालत सियासी यतीम की तरह हो चुकी है। जिस लोकसभा क्षेत्र में 4-5 लाख मुसलमानों की संख्या हैं, जहाँ मुसलमान के टिकट का हक बनता है, वहाँ समाजवादी पार्टी मुसलमान का टिकट काट कर आम मुसलमान से कहती है कि अब भाजपा को हराना है। आखिर, कब तक समाजवादी पार्टी मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों के सियासी हक के साथ ना-इंसाफी करती रहेगी, यह समाजवादी पार्टी की मुसलमानों के साथ सोची-समझी साजिश हैं। अब विपक्षी पार्टियां भी मुसलमानों की समाजवादी पार्टी में हालत देखकर मुसलमानों पर सियासी तरस खाने लगी हैं।

आबिद रजा ने कहा कि बरेली मंडल में 20 लाख मुसलमान होने के बावजूद किसी लोकसभा क्षेत्र में किसी मुसलमान को टिकट नहीं दिया गया, अब समाजवादी पार्टी के एमवाई और पीडीए से बरेली मंडल में मुसलमान गायब है। बरेली मंडल में इकलौते बदायूं लोकसभा क्षेत्र से पांच बार मुसलमान सांसद रहा। बदायूं से टिकट काटकर मुसलमान की सीट समाजवादी पार्टी ने पहले ही खत्म कर दी। आखिर कब तक मुसलमान का टिकट काटकर समाजवादी पार्टी मुसलमान से यह कहती रहेगी कि भाजपा हराओ, कभी मुसलमान को टिकट देकर बाकी से भी समाजवादी पार्टी यह कह कर दिखाए कि भाजपा हराओ।

उन्होंने कहा कि इसलिए मुसलमानों सोचो, समझो, फिर सियासी फैसला करो, समाजवादी पार्टी तुम्हारी कौम के एमपी-एमएलए नहीं बनाना चाहती, सिर्फ तुम्हारा वोट लेना चाहती है। मुसलमान का सियासी वजूद खत्म करना चाहती है। पैसा लेकर चुनाव लडाने वाले कुछ फर्जी मुसलमान नेताओं ने चुनाव नजदीक आते ही अपनी-अपनी दुकानें खोल ली हैं। जो पैसा लेकर चुनाव लड़ाने के लिए जनता में मशहूर हो चुके हैं, उनसे भी आम मुसलमान को सावधान रहना है वरना, ऐसे फर्जी मुसलमान नेता कौम का चुनावी सौदा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में मुसलमान को समझाने की अपनी सियासी जिम्मेदारी समझता हूँ, जो मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूँ और आगे भी निभाता रहूँगा।

यह भी बता दें कि आबिद रजा ने पिछले दिनों आजम खान को लेकर भी मुद्दा उठाया था, जिसका असर यह हुआ कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर स्थित जिला कारागार पहुंच गये, इससे स्पष्ट है कि आबिद रजा की बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच रही है पर, नेतृत्व बरेली मंडल में मुसलमानों को टिकट देकर सम्मान देने के मूढ़ में नहीं दिख रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply