भाजपा प्रत्याशी की चुनाव से पहले ही जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

भाजपा प्रत्याशी की चुनाव से पहले ही जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य रिकॉर्ड मतों से विजयी हों, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव को घेरने की निरंतर व्यूह रचना कर रहे हैं। रणनीति के चलते बीएल वर्मा के सुझाव पर गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री अजीत कुमार सिंह यादव “राजू भैया” को बदायूं लोकसभा क्षेत्र का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। राजू भैया ने बीएल वर्मा से भेंट कर गंभीर मंत्रणा भी की है।

उल्लेखनीय है कि सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य का कार्यकाल संतोषजनक रहा है, जिससे वे उपयुक्त प्रत्याशी थीं पर, पिता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की जा रही बयानबाजी उन पर भारी पड़ गई। उच्च स्तर पर जब यह तय हो गया कि डॉ. संघमित्रा मौर्य को पुनः प्रत्याशी नहीं बनाया जायेगा तो, कई नाम सामने आये, उनमे से एक नाम अजीत कुमार सिंह यादव “राजू भैया” का भी था, इनके सामने कोई नहीं टिक पाता पर, डॉ. संघमित्रा मौर्य का टिकट काट कर गैर मौर्य को दिया जाता तो, मौर्य समाज विरोध भी कर सकता था, इस दृष्टि से स्वजातीय को ही टिकट दिया जाना तय किया गया, इस अवस्था में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने अपने सर्वाधिक करीबी दुर्विजय सिंह शाक्य का नाम हाईकमान को सुझाया, जिस पर सबकी सहमति बन गई।

दुर्विजय सिंह शाक्य वर्तमान में ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष हैं, जिससे संपूर्ण संगठन एकजुटता से उनके लिए कड़ी मेहनत करता हुआ दिखाई दे रहा है, इस सबके बीच केंद्रीय बीएल वर्मा ऐसी रणनीति बनाने में जुटे हैं, जिसके बल पर चुनाव से पहले ही दुर्विजय सिंह शाक्य की जीत सुनिश्चित हो जाये, इसी रणनीति के अंतर्गत उनके सुझाव पर अजीत कुमार सिंह यादव “राजू भैया” को बदायूं लोकसभा क्षेत्र का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

अजीत कुमार सिंह यादव “राजू भैया” ने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा से भेंट की और चुनाव को लेकर चर्चा भी की। माना जा रहा है कि चुनाव के समय राजू भैया का कद बढ़ाने से भाजपा प्रत्याशी को बड़ा लाभ मिल सकता है। बता दें कि राजू भैया का गुन्नौर और सहसवान विधान सभा क्षेत्र में प्रभाव है, वे इन दोनों क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी को कड़ी टक्कर देते रहे हैं। गत विधान सभा चुनाव में राजू भैया के भाई दीपक यादव ने सहसवान विधान सभा क्षेत्र से भाजपा में टिकट की दावेदारी की थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply