बदायूं लोकसभा क्षेत्र में शिवपाल सिंह यादव की नो एंट्री, वजीरगंज में मुकदमा दर्ज

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में शिवपाल सिंह यादव की नो एंट्री, वजीरगंज में मुकदमा दर्ज

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान होना है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन ने बाहरी लोगों को जिले से खदेड़ना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक और जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव को भी जिले से बाहर निकाल दिया गया है एवं उनकी जिले में नो एंट्री कर दी गई है, वहीं थाना वजीरगंज में समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा प्रचार बंद होने के बावजूद प्रचार सामग्री बांटने और प्रलोभन देने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि बदायूं में कल दिनांक 7 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 का तृतीय चरण में मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश व गाइड लाइन के अनुसार तृतीय चरण का चुनाव प्रचार दिनांक 5 मई 2024 को थम चुका है। नियम के अंतर्गत कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव से 48 घंटे पूर्व व चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद जनपद में नहीं रह सकता है, इस दौरान समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव जनपद बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी एवं मतदाता नहीं हैं, जो कि धर्मेन्द्र यादव के आवास पर निवास कर रहे थे, जिनको निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया है कि वह जनपद से प्रस्थान करें, नोटिस देने के तत्पश्चात् समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक शिवपाल सिंह यादव जनपद से प्रस्थान कर चुके हैं।

उधर थाना वजीरगंज में सुनील बाबू द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि वह मोहल्ला गौंटिया में रात के समय बाबा साहब के पार्क के निकट खड़ा था, इस दौरान हूटर बजाती हुई एक एक्सयूवी कार आई, जिसमें छः लोग सवार थे, उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रचार सामग्री देते हुए कहा कि तुम सब साइकिल पर वोट देना, चुनाव बाद सबको खुश कर देंगे। कार सवारों में कुछ लोग बाहरी जिलों के भी थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply