एक नेता को ठग कर और भीख मांग कर ठग ने बनाया है पोर्टल

एक नेता को ठग कर और भीख मांग कर ठग ने बनाया है पोर्टल

बदायूं जिले की तहसील बिल्सी क्षेत्र में घूमने वाले बाइक सवार ठग पत्रकारों के सरगना ने एक दर्जन से अधिक लोगों से पोर्टल खोलने की भीख मांगी है। किसी से चुनाव में उनका प्रचार करने के नाम पर रूपये वसूले हैं तो, किसी से नौकरी चले जाने और गरीबी का रोना रोकर रूपये झटके हैं। पोर्टल शुरू होने के बाद उगाही शुरू की, जिसका खुलासा गौतम संदेश ने कर दिया तो, उगाही बंद हो गई, जिससे ठगों का सरगना बेहद दयनीय स्थिति में पहुंच गया है। सरगना से लोग किनारा कर गये हैं, अब सरगना को शराब पिलाने वाले भी नहीं मिल पा रहे हैं।

गौतम संदेश पहले ही बता चुका है कि ठगों के सरगना को एक हिंदी अखबार से प्लॉट पर अवैध कब्जा करने के आरोप में निकाला जा चुका है। अखबार से आउट होने के बाद सरगना ने अखबार की एजेंसी लेने का प्रयास किया लेकिन, एजेंसी की सिक्योरिटी जमा करने लायक रूपये नहीं थे, तो उससे किनारा गया, साथ ही अखबार के साथ किसी भी रूप में जुड़ा होने के कारण अवैध उगाही नहीं कर पाता, इसलिए पोर्टल बनाने की सोचने लगा पर, रूपये पोर्टल बनवाने को भी नहीं थे।

पढ़ें: पिटाई के साथ अवैध वसूली बंद होने से विक्षिप्त हो गया है ठग

कई लोगों से सरगना ने पोर्टल मुफ्त में बनवाने का प्रयास किया लेकिन, सभी ने हाथ खड़े कर दिए तो, रूपये जुटाने का प्रयास करने लगा। सरगना ने सर्व प्रथम भाजपा से टिकट मांग रहे एक नेता को निशाना बनाया। जाति और गोत्र एक होने के कारण आसानी से पहुंच गया और चुनाव में प्रचार करने का आश्वासन देकर पांच हजार रूपये ठग लाया। कुछ दिन एक टीवी चैनल की आईडी लेकर घूम रहा था, जिसके थाना स्तर पर संवाद सूत्र बनाने के बदले इसने प्रति व्यक्ति से दो हजार रूपये वसूले, इस तरह रूपये जमा कर पोर्टल बना लिया, जिसके बाद उगाही करने लगा। उगाही की पोल गौतम संदेश ने खोल दी तो, अब विक्षिप्तों की तरह मारा घूम रहा है। उगाही बंद होने से दयनीय स्थिति में पहुंच गया है। लोगों ने बताया कि अब सरगना को शराब पिलाने वाले भी नहीं मिल पा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: ठग की चरित्रहीनता के चलते पुत्रवधू ने कर ली थी आत्म हत्या

पढ़ें: प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से प्रमाणित है ठग, छापना पड़ा था खंडन

पढ़ें: खुलासा होने पर भूमिगत हुए बाइक पर घूमने वाले ठग पत्रकार

पढ़ें: अखबार की आड़ में धर्मशाला का कमरा दस वर्ष कब्जाये रहा ठग

Leave a Reply