आयकर टीम की रेड के बाद हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स का शोरूम शुक्रवार को खुला

आयकर टीम की रेड के बाद हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स का शोरूम शुक्रवार को खुला

बदायूं शहर में हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स का शोरूम शुक्रवार को खुला। तमाम लोग शोरूम के सामने से यह देखने को ही गुजरे कि आज शोरूम खुलेगा या, नहीं। शोरूम खुला पर, रेड से पहले जिस तरह शोरूम में उपभोक्ताओं की भीड़ रहती थी, वैसी भीड़ आज नहीं दिखाई दी। एचएस ज्वैलर्स की आयकर की टीम की रेड से ब्रांडिंग खराब हुई है, जिसका असर दिख रहा है।

पढ़ें: कर चोरी के लिए कुख्यात एचएस ग्रुप पर आय कर विभाग ने कसा शिंकजा, छापा मारा

उल्लेखनीय है कि एचएस ज्वैलर्स के शोरूम को रविवार रात में ही आयकर विभाग की सतर्कता टीम ने कब्जे में ले लिया था। सोमवार सुबह से लेकर गुरुवार सुबह तक टीम ने गहनता से जाँच-पड़ताल की। बड़ी टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है, जिससे टीम ने लाइसेंस, स्टॉक, बिल और अन्य तमाम तरह का रिकॉर्ड जांचा था। सूत्रों का कहना है कि टीम रिकॉर्ड ले भी गई है, जिसका वे गहनता से अध्ययन करेंगे, इसके बाद ही तय हो सकेगा कि कितना अर्थ दंड डाला जायेगा।

पढ़ें: आयकर विभाग की टीम के कब्जे में हैं हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम और आवास

यह भी बता दें कि एचएस ज्वैलर्स के शोरूम बदायूं के अलावा लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद में भी हैं, इन सभी स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापा मारा था, जिससे देश भर में छापामारी की खबर चर्चा का विषय बन गई थी। जिस फर्म के नाम से बदायूं जिले का नाम पहचाना जाने लगा था, उसी फर्म के कारण बदायूं के नाम पर धब्बा लग गया है।

पढ़ें: आयकर विभाग की टीम गई, गुरुवार को भी बंद रहा एचएस ज्वैलर्स का शोरूम

आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह को शोरूम और उसके मालिकों को मुक्त किया था लेकिन, संभवतः मानसिक और शारीरिक थकावट के चलते गुरुवार को शोरूम नहीं खोला गया। शुक्रवार को सामान्य दिनों की तरह शोरूम खुला पर, यह देखने को तमाम लोग लालायित दिखाई दिए और तमाम लोग शोरूम के सामने से यही देखने को गुजरे कि आज क्या चल रहा है। बताया जाता है कि एचएस ज्वैलर्स के शोरूम में उपभोक्ताओं की भीड़ रहती थी लेकिन, छापामार कार्रवाई के बाद पहली बार खुले शोरूम में पहले जैसी भीड़ नहीं दिखाई दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply