आयकर विभाग की टीम गई, गुरुवार को भी बंद रहा एचएस ज्वैलर्स का शोरूम

आयकर विभाग की टीम गई, गुरुवार को भी बंद रहा एचएस ज्वैलर्स का शोरूम

बदायूं शहर की पहचान जिस हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स फर्म से होने लगी थी, उसी फर्म के कारण बदायूं की छवि देश भर में कलंकित हो गई है। रविवार देर रात शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार को थम गई लेकिन, शोरूम बंद रहा। छवि खराब होने के साथ फर्म को करोड़ों का नुकसान हुआ है, साथ ही घपला सामने आने पर मोटा अर्थ दंड भी लग सकता है, जिसकी भरपाई फर्म अब कभी नहीं कर पायेगी।

पढ़ें: आयकर विभाग की टीम के कब्जे में हैं हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम और आवास

उल्लेखनीय है कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और बदायूं स्थित शोरूम एवं आवासों पर आयकर विभाग की सतर्कता टीम ने रविवार देर रात एक साथ छापा मारा था, इस फर्म पर आयकर विभाग एक दशक पहले भी कार्रवाई कर चुका है लेकिन, इस बार कार्रवाई लंबे समय तक चली। रविवार से गुरूवार तक टीम ने गहनता से जाँच की। सूत्रों का कहना है कि नोटबंदी के समय से लेकर अब तक का टीम ने रिकॉर्ड खंगाला है, जिसमें तमाम बड़ी कमियां सामने आई हैं। रुपयों के लेन-देन और सोने-हीरे के आयात-निर्यात को लेकर टीम ने गहनता से जाँच की है। टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है, जिसका अध्ययन करने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि घपला कितना बड़ा है।

पढ़ें: कर चोरी के लिए कुख्यात एचएस ग्रुप पर आय कर विभाग ने कसा शिंकजा, छापा मारा

सूत्रों का कहना है कि गुरूवार सुबह आयकर विभाग की टीम चली गई लेकिन, गुरुवार को एचएस ज्वैलर्स का शोरूम नहीं खुला। पिछले कई दिनों से शोरूम के सामने अफसरों की लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी रहीं, वहीं गुरुवार को रिक्शे वालों ने खड़े होकर टाइम पास किया। लोगों का कहना है कि यह पहला अवसर है जब, शोरूम इतने लंबे समय तक बंद रहा है। लोगों का मानना है कि एचएस ज्वैलर्स की छवि अब देश भर में खराब हो गई है, जो नाम वर्षों की कड़ी मेहनत से कमाया था, वह स्वार्थ के चलते पूरी तरह खराब लिया है, जिससे वह विश्वास उपभोक्ताओं के मन में पुनः वापस नहीं लौट पायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply