वीएल वर्मा को मिला राज्यमंत्री का दर्जा, पीएस ने जारी किया पत्र

वीएल वर्मा को मिला राज्यमंत्री का दर्जा, पीएस ने जारी किया पत्र

बदायूं के निवासी भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा को दर्जा राज्यमंत्री बनाये जाने का विधिवत पत्र जारी कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने विभिन्न विभागों को पत्र जारी कर वीएल वर्मा को राज्यमंत्री का दर्जा देने की जानकारी दी है।

पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं के कारण ई-टेंडरिंग में संशोधन कर दिया गया है

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा को यूपी स्टेट कंस्ट्रक्सन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया था, इसकी जानकारी सर्व प्रथम 2 अप्रैल को गौतम संदेश ने ही सार्वजनिक की थी। वीएल वर्मा की सफलता की खबर पढ़ते ही कार्यकर्ता झूम उठे थे और उसी दिन सैकड़ों कार्यकर्ता लखनऊ की ओर दौड़ गये थे। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीएल वर्मा को लखनऊ में ही फूलमालाओं से लाद दिया था।

पढ़ें: छा गये दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, कार्यकर्ताओं ने बिछा दीं पलकें

कार्यभार ग्रहण करने के बाद वीएल वर्मा 5 मई को जिले में पहुंचे थे। लखनऊ से निकलते ही उनका जगह-जगह स्वागत होना शुरू हो गया था। जिले में भी वीएल वर्मा का भव्य स्वागत किया गया था। यूपी स्टेट कंस्ट्रक्सन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष बनाने का पत्र उसी दिन जारी कर दिया गया था, जिसके बाद वीएल वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया था। राज्यमंत्री का दर्जा देने को मौखिक रूप से बता दिया गया था।

पढ़ें: यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बने वीएल वर्मा

समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह द्वारा वीएल वर्मा को राज्यमंत्री का दर्जा देने का पत्र आज जारी किया गया है। पत्र में बदायूं के जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों को सूचित किया गया है, इस पत्र के जारी होने के बाद वीएल वर्मा को प्रदेश भर में अब राज्यमंत्री के स्तर का प्रोटोकॉल प्रशासन द्वारा दिया जाने लगेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply