पुलिस ने घायल के विरुद्ध दबंग से ले ली फर्जी तहरीर, अफसर और कांग्रेस मौन

पुलिस ने घायल के विरुद्ध दबंग से ले ली फर्जी तहरीर, अफसर और कांग्रेस मौन

बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा में दबंग अय्यूब के ही आदेश-निर्देश चलते हैं। एक बार फिर थाना पुलिस ने पीड़ित का साथ देने की जगह दबंग अय्यूब से पीड़ित के विरुद्ध ही तहरीर ले ली। प्रकरण अफसरों के संज्ञान में भी है पर, मनमानी पर सब मौन धारण किये हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें: सपा समर्थक ने कांग्रेस समर्थक को चाकू मारा, आरोपी के साथ खड़ी हुई पुलिस

उल्लेखनीय है कि थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गाँव सिसरका का निवासी अय्यूब दबंग है। क्षेत्र में दबंगई कायम रखने के लिए थाना पुलिस को गुलाम बना कर रखता है।आलम यह है कि एसएसपी कोई हो, सीओ कोई हो, एसओ कोई हो, सरकार कोई हो पर, फैजगंज बेहटा थाने की पुलिस अय्यूब के ही दिशा-निर्देश मानती है।

अय्यूब ने एक महिला के गुप्तांग में डंडा घुसाने की धमकी दी थी, पीड़ित महिला ने हर स्तर पर गुहार लगाई लेकिन, थाना पुलिस ने कुछ नहीं किया। थाना पुलिस ने अय्यूब को बचने का रास्ता भी बता दिया, साथ ही निवर्तमान एसएसपी अशोक कुमार के साथ थाना पुलिस ने भोजन भी कराया था, जिससे एसएसपी की फजीहत हुई थी।

पढ़ें: जेल भेजने की जगह आरोपी को थाने में एसएसपी के साथ कराया भोजन

सोमवार को बबलू पुत्र मुनव्वर को अय्यूब ने चाकू से घायल कर दिया था। बबलू का कहना है कि वह सुबह अपने खेत पर पहुंचा तो, वहां दो लोगों के साथ अय्यूब तीन बीघे खेत का भूसा भरवा चुका था, जिसका बबलू ने विरोध जताया तो, दबंग उसे गालियाँ देते हुए बेरहमी से पीटने लगा, साथ ही चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया।

पढ़ें: सीओ के निर्देश के बावजूद दबंग आरोपी को प्रभारी थानाध्यक्ष ने छोड़ दिया

घायल बबलू तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो, रिपोर्ट दर्ज कर उपचार के लिए अस्पताल भेजने की जगह पुलिस ने उसे उल्टा भगा दिया, जबकि आरोपी अय्यूब आया तो, पुलिस कर्मी नाश्ता कराते हुए उसके साथ देर तक गप्पें मारते रहे। पीड़ित सीओ की शरण में गया, जिसके बाद थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली लेकिन, घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल नहीं भेजा।

पढ़ें: सांसद के करीबी ने दी महिला को गुप्तांग में डंडा घुसाने की धमकी

चौंकाने वाली बात तो यह है कि घायल बबलू को थाने से भगाने वाली पुलिस ने अय्यूब से पीड़ित बबलू के विरुद्ध ही फर्जी तहरीर ले ली है। अय्यूब ने भट्टे पर काम करने वाली अनुसूचित वर्ग की एक महिला से बबलू के विरुद्ध गंभीर आरोप लगवा दिया है ताकि, घबरा कर बबलू अपने साथ हुए कुकृत्य को भूल जाए।

यह भी बता दें कि लोकसभा चुनाव में बबलू पुत्र मुनव्वर खान कांग्रेस के साथ रहा, जबकि अय्यूब समाजवादी पार्टी का समर्थक है, इसी रंजिश के चलते वह बबलू को प्रताड़ित कर रहा है। कांग्रेस समर्थक का खुलेआम शोषण हो रहा है पर, जिले का कोई कांग्रेसी उसकी मदद करने को सामने नहीं आया है, इसीलिए कांग्रेस जिले में सिकुड़ती जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply