मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त, विधायक ने बांटी राहत सामग्री

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त, विधायक ने बांटी राहत सामग्री

बदायूं जिले में गुरूवार को मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने आने वाले थे, जिसको लेकर प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी थीं। हैलीपैड बनना शुरू हो गया था लेकिन, देर शाम सूचना मिली कि मुख्यमंत्री गुरुवार को नहीं आ सकेंगे तो, प्रशासन ने राहत की लंबी साँस ली।

उधर दातागंज विधान सभा क्षेत्र में स्थित बाढ़ से प्रभावित गांव जटा के पीड़ित लोगों की मदद करने दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” पहुंचे, उनके साथ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उप-जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह एवं दातागंज के चेयरमैन आकाश वर्मा मौजूद रहे, सभी ने जटा गांव पीड़ितों की समस्यायें सुन कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जटा के लोग कटरा सआदतगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ठहरे हुए हैं। पीड़ितों ने बताया कि खाना बनाने के लिए लकड़ी, पशुओं के लिए चारा, रोशनी के लिए मिट्टी का तेल तथा छाया के लिए तिरपाल की आवश्यकता है। डीएम ने लेखपाल को निर्देश दिए कि इन लोगों की सारी आवश्यकताओं वाली वस्तुएं तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को किसी प्रकार परेशानी नहीं होना चाहिए।

इसके बाद विधायक, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित अन्य तमाम अधिकारियों ने रामगंगा की बाढ़ से प्रभावित गांव कटकवरा एवं नवादा बदन में स्ट्रीमर से जाकर स्थिति का जायजा लिया। नगरिया खन्नू में विधायक ने डीएम और एसएसपी को बैठा कर स्वयं ट्रैक्टर चलाया। मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ ग्रस्त गांवों में जाकर राहत सामग्री बराबर वितरित कराते रहें। बाढ़ से प्रभावित लोगों को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, 2 किलो दाल, भुजे चना दो किलो, बिस्कुट पारले जी 10 पैकेट, रिफाइंड एक लीटर, नमक एक किलो, मोमबत्ती एक पैकेट, हल्दी ढाई सौ ग्राम, मिर्च ढाई सौ ग्राम, धनिया ढाई सौ ग्राम, माचिस एक पैकेट तथा 5 किलो परमल के रूप में राहत सामग्री वितरित करते रहें।

उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिए कि गांवों में मलेरिया की दवाई बराबर वितरित करें तथा गांवों में एंटी लार्वा दवाई की फॉगिंग प्रतिदिन की जाए, जिससे मच्छर न पनप सकें। घरों के आस-पास जलभराव न होने दें। कहीं भी जलभराव दिखता है तो, उसमें तत्काल जला हुआ मोबी-आॅयल डाल दें। रात में सोते समय सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें। सभी लोग पानी उबालकर एवं क्लोरीन की गोली डाल कर ठण्डा होने के बाद इस्तेमाल करें। डीएम ने कहा कि समस्त बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को डेढ़-डेढ़ सौ गज जगह देकर बसाया जाएगा। जिलाधिकारी ने सामाजिक संगठनों से मदद करने का आह्वान किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply