चीफ फार्मासिस्ट ने शराब के नशे में जमीन पर लगाई लोट, अफसर मौन

चीफ फार्मासिस्ट ने शराब के नशे में जमीन पर लगाई लोट, अफसर मौन

बदायूं जिले के हालात ऐसे हैं, जैसे यहाँ कोई व्यवस्था है ही नहीं। लग रहा है कि जैसे प्रदेश, देश और संविधान के दायरे से जिला अलग कर दिया गया है तभी, यहाँ जिसके मन में जो आ रहा है, वह वैसे कुकृत्य कर रहा है। आम जनता के लिए नियम-कानून का कड़ा घेरा है लेकिन, सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं। जनप्रतिनिधियों का दबाव रहता है पर, सांसद संघमित्रा मौर्य भी आम जनता को ही कठघरे में खड़ा कर चुकी हैं।

पढ़ें: पिता-पति को लेकर संघमित्रा मौर्य ने धर्मेन्द्र यादव पर की अशालीन टिप्पणी

ताजा प्रकरण कादरचौक है, यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यास यादव चीफ फार्मासिस्ट के रूप में तैनात हैं। बताया जाता है कि व्यास यादव को शराब की लत है, साथ ही इनके पीने का भी कोई समय निर्धारित नहीं है, यह कभी भी शराब पीकर कर नाटक करने लगते हैं। व्यास यादव के कारनामों के बारे में विभाग में हर कोई जानता है लेकिन, कोई कुछ नहीं करता, सो इनका दुस्साहस निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे शख्स से निश्चित ही परिजन भी त्रस्त ही होंगे।

खैर, शनिवार को व्यास यादव ने इतिहास ही रच दिया। देशी शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी और फिर ठेके के सामने ही जमीन पर लोटने लगे। दुकानदार और राहगीरों का जमावड़ा लग गया, जो कई घंटे तक व्यास यादव का तमाशा देखते रहे, इस सबसे समूचे विभाग की क्षेत्र में जमकर फजीहत हो रही है। बता दें कि व्यास यादव का गैर जनपद तबादला भी हो चुका है पर, आदेश न आने के कारण अभी तक उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply