पिता-पति को लेकर संघमित्रा मौर्य ने धर्मेन्द्र यादव पर की अशालीन टिप्पणी

पिता-पति को लेकर संघमित्रा मौर्य ने धर्मेन्द्र यादव पर की अशालीन टिप्पणी

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य अपनी वैवाहिक स्थिति को लेकर संभवतः मानसिक संतुलन खो बैठती हैं, ऐसा क्यों है, इस बारे में वे ही बता सकती हैं पर, धर्मेन्द्र यादव पर अशालीन टिप्पणी कर उन्होंने यह सिद्ध अवश्य कर दिया। उन्होंने जिला महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने आम जनता की ही गलती बताई।

पढ़ें: हार को पचा नहीं पा रहे धर्मेन्द्र यादव, उच्च न्यायालय में दायर की याचिका

संघमित्रा मौर्य ने शुक्रवार को ही पत्रकारों को वार्ता के लिए आमंत्रित कर लिया था। शनिवार को पत्रकारों ने धर्मेन्द्र यादव द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका पर सवाल किया तो, उन्होंने वोटों की हेरा-फेरी पर सही जवाब दिया, कहा कि उन्हें आपत्ति करने का अधिकार है, पूर्व में भी आपत्ति कर चुके हैं, जिन्हें निरस्त कर दिया गया था, फिर भी आठ हजार वोट घटा दिए जायें तो भी वे चुनाव जीती हुई हैं लेकिन, अपनी वैवाहिक स्थिति को लेकर उन्होंने धर्मेन्द्र यादव पर अशालीन टिप्पणी कर दी।

अशालीन बयान देने के लिए चर्चित संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उन्होंने अपने पिता का नाम लिखा था पर, वे मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं लिख पाये, इसलिए उन्हें कष्ट है, आगे कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि पुनर्जन्म में उन्हें मुलायम सिंह यादव का नाम लिखने का सौभाग्य प्राप्त हो। टिप्पणी इसलिए ज्यादा गंभीर है कि संघमित्रा मौर्य स्वयं महिला हैं, वे विवाहित हैं, माँ हैं, जो गर्व की ही बात होती है, इस सच पर अमर्यादित टिप्पणी करना समझ से परे है।

इसके अलावा संघमित्रा मौर्य ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसके उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते उन्होंने आम जनता को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने पहले कहा कि कमियां दोनों तरफ से होती हैं, उन्हें जो बताया जा रहा था, उसमें सिर्फ डॉक्टरों की ही गलती बताई जा रही थी, यहाँ पर आकर के पता चल रहा है कि गलतियाँ दोनों तरफ से हैं, शिक्षा का अभाव है, कम उम्र में शादी कर लेते हैं, बच्चे जल्दी कर लेते हैं, बच्चों में अंतर नहीं रखते। बच्चों को रब की दुआ कहते हैं और आकस्मिक घटना होने पर सामने वाले को दोषी ठहरा देते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं डॉक्टर की गलती हो रही होगी पर, कहीं तीमारदार की भी गलतियाँ हैं।

संघमित्रा मौर्य ने बजट की जमकर प्रशंसा की, उन्होंने बजट को आम आदमी के हित में विकास परक बताया, इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य और कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य सहित तमाम नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply