आबिद रजा को मिली आबिद रजा होने की सजा, गुनहगार और भी हैं

आबिद रजा को मिली आबिद रजा होने की सजा, गुनहगार और भी हैं

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा का सोत नदी के किनारे बना भवन प्रशासन ने धराशाई कर दिया। आबिद रजा को आबिद रजा होने की सजा मिली है, क्योंकि आबिद रजा के विवादित भवन से आगे असंख्य भवन बने हुए हैं, जो प्रशासन को खुलेआम चिढ़ा रहे हैं। हालाँकि सोत नदी के बीच में बना राजा गार्डन भी धराशाई कर दिया गया है।

पढ़ें: सोत नदी के किनारे बना आबिद रजा का विवादित भवन धराशाई

आबिद रजा ने भवन गिराने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान चलाने के साथ मुस्लिम होने की सजा मिली है। उन्होंने इशारों में कई तरह की बातें कहीं, जिनके राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। आबिद रजा ने कहा कि मॉब लिंचिंग में आठ वर्ष का मुस्लिम बच्चा मार दिया गया, उनका तो भवन ही गिरा है, कम से कम, वे और उनके बच्चे तो जिंदा हैं।

पढ़ें: सोत नदी: जिलाधिकारी न्यायालय ने निरस्त की आबिद रजा की अपील

आबिद रजा ने कहा कि उन्होंने जमीनों के बैनामे कराये हैं, एसडीएम ने नक्शा पास किया है, व्यवसायिक जमीन घोषित की है, उनकी कोई गलती नहीं है, वे सही हैं। प्रशासन ने दबाव में कार्रवाई की है, उन्हें अपील करने का भी अवसर नहीं दिया गया, वे न्यायालय में अपनी बात रखेंगे, उन्हें विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

पढ़ें: आबिद रजा के भवन को धराशाई करने का आधार भी बतायें सिंचाई मंत्री

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply