राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने ग्रहण किया कार्यभार, संकल्प दोहराया

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने ग्रहण किया कार्यभार, संकल्प दोहराया

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक व प्रदेश सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बुधवार को कार्यालय पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को तमाम विशिष्ट लोगों ने बधाई और शुभकामनायें दी।

पढ़ें: आराम नहीं, काम होगा, भ्रष्टाचार नहीं, विकास होगा: राज्यमंत्री महेश गुप्ता

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक बार पुनः अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आराम नहीं, काम होगा, भ्रष्टाचार नहीं, विकास होगा। बोले- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप समाज के हित में रात-दिन कड़ी मेहनत करेंगे। योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर लाभान्वित करेंगे। बधाई और शुभकामनायें देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने कहा कि महेश चंद्र गुप्ता की ईमानदारी और कर्मठता का लाभ अब प्रदेश की जनता को मिलेगा, साथ ही बदायूं जिले में भी उल्लेखनीय कार्य हो सकेंगे।

शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने भी महेश चंद्र गुप्ता को मिठाई खिला कर बधाई व शुभकामनायें दी, इसके अलावा अन्य तमाम साथी मंत्री व अफसर भी बधाई देने आये, इस दौरान महेश चंद्र गुप्ता की पत्नी विमलेश गुप्ता, पुत्र व युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला मंत्री अंकित मौर्य, जिला मंत्री प्रभाशंकर वर्मा, धारम सिंह शाक्य, अमन गुप्ता, हर्षित गुप्ता सहित तमाम लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply