आराम नहीं, काम होगा, भ्रष्टाचार नहीं, विकास होगा: राज्यमंत्री महेश गुप्ता

आराम नहीं, काम होगा, भ्रष्टाचार नहीं, विकास होगा: राज्यमंत्री महेश गुप्ता

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक व प्रदेश सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने गौतम संदेश से विशेष बातचीत करते हुए अपनी सफलता का श्रेय संगठन को दिया। उन्होंने कहा कि वह जन-सहयोग के द्वारा प्रदेश में बेहतर कार्य करेंगे।

पढ़ें: काफिला रोक कर महेश गुप्ता ने भाई-भाभी के छूये पैर, कन्या को दिया मुकुट

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाता है। बहुत छोटे परिवारों से आये जमीनी स्तर के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हैं, अन्य महत्वपूर्ण दायित्व संभाल रहे हैं, उन्होंने कहा कि मोदी जी भी आम परिवार से हैं, वे भी मेहनत के बल पर प्रधानमंत्री के दायित्व तक पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरों को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने पर विशेष ध्यान देंगे और जन-सहयोग के द्वारा नगरों को बेहतर बनायेंगे। पार्किंग शुल्क समाप्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शुल्क गुंडा टैक्स का रूप ले चुका था, इसलिए खत्म किया जा रहा है, आमदनी बढ़ाने की दिशा में भी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका नारा है कि आराम नहीं, काम होगा, भ्रष्टाचार नहीं, विकास होगा।

बदायूं में सीवर लाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीवर लाइन की प्रक्रिया चल रही है, इस पर शीघ्र ही कार्य होने लगेगा, इस दौरान भाजपा के महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply