धर्मेन्द्र यादव के करीबी का हॉस्पीटल सील, अभी भी खुल रहा फर्जी खान क्लीनिक

धर्मेन्द्र यादव के करीबी का हॉस्पीटल सील, अभी भी खुल रहा फर्जी खान क्लीनिक

बदायूं जिले में कार्रवाई करने का स्वास्थ्य विभाग क्या मानक अपनाता है, यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी से जुड़े राजू साहू और माधवी साहू के अस्पताल को सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ ने सील कर दिया लेकिन, जच्चा की हत्या कर चुके अकरम खान और उसके क्लीनिक पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की जमकर फजीहत हो रही है।

पढ़ें: हत्यारे अकरम को बचा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अफसर, पुलिस और भाजपा नेता

लाबेला चौक के निकट राजू साहू और माधवी साहू का भगवान दास साहू मैमोरियल हॉस्पीटल है, जिसे सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ ने रजिस्ट्रेशन न होने के चलते सील कर दिया। राजू और माधवी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, इन्होंने लोकसभा चुनाव में धर्मेन्द्र यादव को समर्थन दिया था, जिससे माना जा रहा है कि विपक्षी दल से जुड़ा होने के कारण कार्रवाई करने में अफसरों द्वारा देर नहीं की गई।

पढ़ें: जच्चा के हत्यारे फर्जी डॉक्टर अकरम से सभी ने ले लिया अपना-अपना हिस्सा

भगवान दास मैमोरियल हॉस्पिटल पर कार्रवाई करना सही है पर, सवाल यह उठ रहा है कि बाकी फर्जी हॉस्पिटल और क्लीनिक पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। कस्बा वजीरगंज में अकरम खान नाम का व्यक्ति फर्जी क्लीनिक खुलेआम चला रहा है, इस पर कार्रवाई करने के बारे में पूछने पर सीएमओ टाल जाते हैं, जबकि हाल ही में यहाँ जच्चा की गलत इंजेक्शन लगाने के कारण जान चली गई थी।

पढ़ें: अकरम और उसके फर्जी क्लीनिक पर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी: विश्वजीत

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply