हत्यारे अकरम को बचा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अफसर, पुलिस और भाजपा नेता

हत्यारे अकरम को बचा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अफसर, पुलिस और भाजपा नेता

बदायूं जिले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की मदद से झोलाछाप डॉक्टर न सिर्फ फल-फूल रहे हैं बल्कि, बेकसूरों की हत्या भी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ झोलाछाप डॉक्टर को भाजपा नेताओं का भी संरक्षण मिला हुआ है, जिससे हत्या के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती।

ताजा प्रकरण कस्बा वजीरगंज का है, यहाँ आंवला रोड के किनारे खान क्लीनिक है, जिसका संचालक अकरम खान है। तीन दिन पहले अनुसूचित वर्ग की मात्र 23 वर्ष की जच्चा को गलत इंजेक्शन लगा कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने विरोध किया और थाने में तहरीर भी दी लेकिन, मिलीभगत के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। भाजपा नेताओं के दबाव में मृतका के परिजनों को मोटी रकम देकर जबरन फैसला करा दिया गया।

घटना के बारे में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अफसरों को भी पता था लेकिन, प्रति माह अवैध रकम लेने के कारण अफसरों ने कुछ नहीं किया पर, सीएमओ मीडिया में बयान ऐसे देते हैं, जैसे इनसे बड़ा ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर जिले में कोई और नहीं है। दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब तबके के परिवारों को कथित डॉक्टर अकरम खुलेआम लूट रहा है और उनकी हत्या भी कर रहा है पर, हिस्सेदारी के चलते सब मौन धारण किये हुए हैं।

अकरम के क्लीनिक में हर मर्ज का इलाज करने का दावा किया जाता है। खुलेआम पर्चे बंटवाता है, जिन पर स्पष्ट लिखा है कि वह हर मर्ज का स्पेशलिस्ट है। पढ़ा-लिखा तबका अकरम के फर्जीवाड़े को समझता है लेकिन, अनपढ़ और गरीब तबके के लोग इसके झांसे में आसानी से फंसते रहते हैं, जिन्हें यह आसानी से शिकार बना कर बर्बाद कर रहा है।

सरकार हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने का दावा कर रही है। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता आयुष्मान योजना का नाम लेना नहीं भूलते, उसी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता, उसी सरकार के अफसर अवैध रूप से रकम लेकर खुलेआम फर्जी क्लीनिक चलवा रहे हैं और हत्यारे झोलाछाप डॉक्टर अकरम के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश नजर आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply