सांसद, अध्यक्ष और विधायक के साथ बीएल वर्मा ने किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन, फूल बरसाये

सांसद, अध्यक्ष और विधायक के साथ बीएल वर्मा ने किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन, फूल बरसाये

बदायूं जिले के ऐतिहासिक मेला ककोड़ा का भारत सरकार में सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री बी. एल. वर्मा ने सांसद डाॅ. संघमित्रा मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, भाजपा विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य “पप्पू भैया”, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया”, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, दातागंज के चेयरमैन आकाश वर्मा और पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य के साथ फीता काटकर एवं पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अथिति ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनियों का फीता काटा एवं अवलोकन किया।

गौतम संदेश के राम संदेश कार्यक्रम में आयेंगे देश और दुनिया में प्रसिद्ध कवि एवं कवियत्री

बी. एल. वर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगने वाला ककोड़ा मेला दुर्भाग्य से कोरोना काल में पिछले वर्ष नहीं लग पाया था लेकिन, यहां की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर मेला ककोड़ा के संबंध में जिला पंचायत की अध्यक्ष तथा अधिकारियों से वार्ता कर मेला लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त लखनऊ से भी सहमति लेनी पड़ी। दूर-दराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए ककोड़ा मेले का उद्घाटन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हालांकि इससे पूर्व भी ककोड़ा मेले का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, क्योंकि गंगा मैया से मेरा पुराना नाता है, कछला गंगा मैया के तट पर रहकर पढ़ाई करना, गांव से इतनी दूर जाना, इसलिए गंगा मां का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ और इस क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के साथ रहता है। जनता से निवेदन करूंगा कि सभी लोग इस गंगा मेले का आनंद उठायें, गंगा मैया की पूजा करें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

बी. एल. वर्मा, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य “पप्पू भैया” ने हेलिकॉप्टर से मेले के ऊपर पुष्प वर्षा की, जिससे श्रद्धालु प्रफुल्लित हो उठे। तत्पश्चात जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ऋतु पुनिया, उप-जिलाधिकारी सदर/मेला अधिकारी के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि ककोड़ा मेला को 4 जोन में बांटा गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने ड्यूटी स्थल के संबंध में पहले से ही जानकारी होना अति आवश्यक है। किसी प्रकार की कमी महसूस होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मेला अधिकारी को अवश्य अवगत करायें। सभी स्थानों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए, कोई भी स्थान अंधकार में नहीं होना चाहिए।

महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम के पास महिला पुलिस की तैनाती रहे। महिला पुलिस चेंजिंग रूम के आस-पास भ्रमणशील रहकर कार्य करें। अधिशासी अधिकारी उझानी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सुनिश्चित करें कि चेंजिंग रूम के पास सफाई व्यवस्था में लगाई गई महिला सफाई कर्मचारियों के पास आई कार्ड अवश्य होना चाहिए एवं वह झाड़ू लेकर खड़ी हों। गंदगी का नदी में प्रवाह नहीं होना चाहिए। मेला समाप्ति के बाद मेला स्थल की साफ-सफाई अच्छे ढंग से कराई जाए।

डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सुनिश्चित करें कि मेले में तैनात चिकित्सकों एवं एंबुलेंस के वाहन चालकों के नाम वह नंबर तथा तैनाती स्थल की सूची सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास उपलब्ध रहे। मेले में बनाए गए अस्थाई चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता को चेक करते रहें। एंबुलेंस में भी दवा एवं इक्विपमेंट्स की व्यवस्था पूर्ण रहे। पार्किंग की सुगम व्यवस्था रहे।

एसएसपी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से करें। ड्यूटी पर समय से पहुंचे। गाड़ियों के माध्यम से एवं नदी में नावों के माध्यम से सुरक्षात्मक जानकारी के लिए अनाउंसमेंट नियमित रूप से होता रहे। बोलने व बताने में असमर्थ बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए हैंड बैंड की व्यवस्था है, जो मेले में खो जाने पर सहायता करेगा। खोया-पाया की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के लिए जगह-जगह वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की गई है, जो चिन्हित करके हैंड बैंड लगायेंगे। इस अवसर पर धीरज सक्सेना, यादवेन्द्र शाक्य, धरम सिंह शाक्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply