बदमाश-दरोगा घायल, मोटी रकम बरामद, सम्मानित करेगा अनेजा ग्रुप

बदमाश-दरोगा घायल, मोटी रकम बरामद, सम्मानित करेगा अनेजा ग्रुप

बदायूं जिले की पुलिस ने पिछले दिनों हुई लूट का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के साथ मुठभेड़ दर्शाई है। बदमाश और एक दरोगा घायल है। पुलिस ने लूट में गई रकम को भी बरामद कर लिया है। घटना के बारे में पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। खुलासा सही है या, गलत, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। खुलासा सही हुआ तो, अनेजा ग्रुप टीम को सम्मानित भी करेगा।

पढ़ें: लूट की वारदात का खुलासा करते समय नजर रखें एडीजी और डीजीपी साहब

उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र में 15 जुलाई को पेट्रोल पंप के मैनेजर से 13.50 लाख की लूट हुई थी। दुस्साहसिक वारदात से लखनऊ तक हिल गया था। आईजी और एडीजी ने मौका मुआयना कर घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया था। अफसरों की सीधी नजर होने के कारण पुलिस ऐसा खुलासा नहीं कर पा रही थी, जिस पर लोगों को विश्वास ही न हो। सहसवान में हुई लूट का फर्जी खुलासा होने से पुलिस बड़ा नाम और बड़ी रकम की तलाश में थी।

बताते हैं कि कुरऊ के जंगल में सुबह पुलिस की बदमाशों से भिड़ंत हुई है। गोलीबारी में अशोक श्रीवास्तव नाम का बदमाश घायल हुआ है, जो खुद को बबलू श्रीवास्तव का रिश्तेदार बताता है, इसके साथ दो और बदमाश पकड़े गये हैं। मुठभेड़ में एक दरोगा हरी सिंह को भी गोली लगी है। घायल जिला अस्पताल में हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस 12.85 लाख की रकम बरामद दर्शा रही है। हालाँकि पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। बताते हैं कि लूट के रूपये और बैग सही पाया गया तो, अनेजा ग्रुप खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित भी करेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply