एंबुलेंस में डिलीवरी होने के प्रकरण में टीम गठित, डॉ. महेश पर भी होगी कार्रवाई

एंबुलेंस में डिलीवरी होने के प्रकरण में टीम गठित, डॉ. महेश पर भी होगी कार्रवाई

बदायूं जिले में ककराला स्थित सीएचसी पर ताला लटकने के कारण एंबुलेंस में हुई डिलीवरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। ककराला के स्टाफ पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है, वहीं उझानी सीएचसी का विवादित एमओआईसी डॉ. महेश प्रताप सिंह भी बच नहीं पायेगा।

पढ़ें: शर्मनाक: एंबुलेंस में ही हो गई डिलीवरी, सीएचसी पर लटका था ताला

उल्लेखनीय है कि गाँव अजरऊ निवासी राहुल कुमार की पत्नी अखिलेश कुमारी को प्रसव के चलते गुरुवार शाम को तेज दर्द हुआ तो, एंबुलेंस को कॉल की गई। प्रसूता की हालत बिगड़ने के कारण चालक प्रवेश नजदीकी ककराला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया, जहाँ वह लगभग आधा घंटा तक हूटर बजाता रहा, कर्मचारियों को खोजता रहा पर, वहां कोई नहीं था। प्रसूता की हालत और ज्यादा बिगड़ने पर चालक उसहैत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़ा था लेकिन, उससे पहले एंबुलेंस में ही डिलीवरी हो गई थी।

पढ़ें: अफसरों के संरक्षण के चलते सरकार की छवि खराब कर रहा है विवादित डॉ. महेश

घटना को गौतम संदेश ने प्रकाशित किया तो, हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह ने दो सदस्यीय टीम गठित कर दी, जो आज ही आख्या देगी। आख्या के आधार पर कार्रवाई की जायेगी, वहीं उझानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विवादित एमओआईसी डॉ. महेश प्रताप सिंह की जाँच जारी है। माना जा रहा है कि विवादित डॉ. महेश भी कार्रवाई से बच नहीं पायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply