बीएसए कार्यालय पर मृत आश्रित विकलांग ने किया आत्म दाह का प्रयास

बीएसए कार्यालय पर मृत आश्रित विकलांग ने किया आत्म दाह का प्रयास

बदायूं में बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पीड़ित विकलांग परिवार सहित आत्म दाह करने पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को दबोच लिया। पुलिस ने पीड़ित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव गौंतरा निवासी दिवाकर शर्मा के पिता प्रधानाध्यापक थे, जो सेवाकाल के दौरान ही चल बसे। दिवाकर पिता की जगह अध्यापक का ही पद मांग रहा है, जिसके लिए वह वर्षों से प्रयास कर रहा है, पर उसे मृतक आश्रित के रूप में नौकरी नहीं मिल पा रही है, जिससे तंग आकर वह आज बीएसए ऑफिस पर परिवार सहित मिटटी का तेल लेकर आत्म दाह करने पहुंच गया। दिवाकर और उसके परिजनों को देख कर कार्यालय में उपस्थित लोग सहम गये। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दिवाकर दबोच लिया, इस दौरान उससे हाथापाई भी हुई। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद दिवाकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उधर विभाग का कहना है कि नियमतः विभाग दिवाकर को नौकरी देने को तैयार है। मृतक आश्रित के रूप में उसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाया जा सकता है, पर दिवाकर शिक्षक का पद चाहता है, जिसके नियम आड़े आ रहे हैं। नियम विरुद्ध होते हुए भी दिवाकर शिक्षक पद के लिए अड़ा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पुलिस की हिरासत में विकलांग मृत आश्रित।

Leave a Reply