फूलन के हत्यारे ने की शादी, दहेज में मिले रूपये और खान लौटाई

फूलन के हत्यारे ने की शादी, दहेज में मिले रूपये और खान लौटाई

चंबल की कुख्यात डकैत रही पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्या कर चर्चाओं में आने वाले शेर सिंह राणा वैवाहिक बंधन में बंध गये हैं। फूलन देवी की हत्या में सजा पा चुके शेर सिंह राणा ने तिहाड़ जेल से फरार होकर सनसनी फैला दी थी।

उत्तराखंड के रुद्रपुर में शेर सिंह राणा का मंगलवार को मध्य प्रदेश में स्थित छतरपुर के एक प्रभावशाली राजनैतिक परिवार की बेटी प्रतिमा सिंह से विवाह हुआ। समारोह रुड़की के एक होटल में आयोजित किया गया, जहाँ सनातनी परंपरा के अनुसार दोनों ने सात फेरे लिए। शेर सिंह राणा को धनाढ्य परिवार ने दहेज में 31 लाख रुपये कैश और छतरपुर में डोलोमाइट की करीब दस करोड़ की खान भेंट की, लेकिन शेर सिंह राणा ने कैश और खान के कागजात लौटा दिए और कहा कि वे दहेज नहीं लेंगे।

शेर सिंह राणा ने पत्रकारों से कहा कि वे दहेज का विरोध करते हैं, दहेज से रिश्ते कमजोर होते हैं, शादी दहेज रहित के ही होनी चाहिए, ऐसा कह शेर सिंह राणा उपस्थित लोगों के सामने छा गये, उनकी हर कोई प्रशंसा करने लगा। विवाह समारोह में पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, जूना अखाड़े के मंत्री श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply