भ्रष्ट सिस्टम की मिलीभगत से अजगर बन गये रस्तोगी बंधु

भ्रष्ट सिस्टम की मिलीभगत से अजगर बन गये रस्तोगी बंधु

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही सूदखोरी और ब्लैकमनी का नाग वर्षों से न सिर्फ फलता-फूलता रहा बल्कि, अजगर बन गया, जो समूचे सिस्टम को निगलने में जुटा हुआ था। आयकर विभाग ने अजगर बंधुओं को नथ दिया है। करोड़ों की संपत्ति और कैश जब्त कर लिया गया है।

लखनऊ के राजा बाजार निवासी ‘रस्तोगी बंधु’ कन्हैया लाल रस्तोगी एवं संजय रस्तोगी के पांच ठिकानों पर आय कर विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया। 36 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने 31 करोड़ रूपये की कीमत का 100 किग्रा सोना एवं 10 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया है। कन्हैया लाल रस्तोगी एवं उसके बेटे के घर से 8.08 करोड़ की नकदी एवं 87 किग्रा सोने के बिस्किट और दो किग्रा सोने के गहने बरामद हुए हैं, जबकि संजय रस्तोगी के घर से 1.13 करोड़ रुपये एवं 11.64 किग्रा सोना बरामद हुआ है।

आय कर विभाग ने देश भर भ्रष्टाचारियों की सूची तैयार की है, जिस पर आय कर विभाग कार्रवाई कर रहा है। विभाग अलग-अलग राज्यों में छापा मार रहा है। टॉप भ्रष्ट विभाग के निशाने पर हैं। बताते हैं कि ‘रस्तोगी बंधुओं’ का सूदखोरी का पुश्तैनी धंधा है, जिसके द्वारा करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियां जमा कर रखी हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply