प्रशासक की लापरवाही से देवी मंदिर के पास पड़ा सड़ रहा है बंदर का शव

प्रशासक की लापरवाही से देवी मंदिर के पास पड़ा सड़ रहा है बंदर का शव

बदायूं शहर में भाजपा का झंडा लहरा रहा है, लेकिन धार्मिक स्थलों की हालत बेहद दयनीय नजर आ रही है। देवी मंदिर के सामने बंदर का शव तीन दिन से पड़ा सड़ रहा है, लेकिन नवरात्रों के बावजूद नगर पालिका के कर्मचारियों ने शव को मौके पर जाकर देखना भी उचित नहीं समझा है। शव और दुर्गन्ध के चलते मंदिर आने वाले भक्तों का बुरा हाल है, जबकि पालिका में प्रशासक तैनात है, साथ ही निकाय चुनाव होने वाले हैं।

भाजपा कार्यकर्ता और नेता गाय और बंदर को बड़ी ही आस्था और श्रद्धा से देखते हैं। गाय और बंदर को कोई गैर हिंदू हाथ भी लगा दे, तो बवाल कर देते हैं, लेकिन भाजपा की सरकार में मंदिर के सामने तीन दिन से बंदर का शव पड़ा सड़ रहा है। नवरात्रों के दिनों में मंदिर के आस-पास सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के सरकार भी निर्देश दे चुकी है। प्रशासक नियुक्त होने के कारण नगर पालिका परिषद में भी भाजपा की ही व्यवस्था है, पर प्रशासक निशा मिश्रा बरेली में रहती हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। नवरात्रों में भी हाहाकार मचा हुआ है।

घटना मोहल्ला चौबे में स्थित देवी मंदिर के सामने की है, जहाँ किसी तरह बंदर मर गया, जिसका शव मंदिर के पास ही पड़ा है। शव पूरी तरह सड़ गया है, जिससे दुर्गन्ध आ रही है। लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में देवी मंदिर में आने वाले भक्तों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। शव के अलावा मंदिर के आस-पास गंदगी का भी ढेर लगा है, जिससे भक्तों में रोष व्याप्त है। प्रशासक निशा मिश्रा की लापरवाही का आलम यह है कि वे शासन द्वारा प्रेषित शिकायतों का निस्तारण तक नहीं कर पा रही हैं, जिससे उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि निकाय चुनाव आने वाले हैं, जिसके लिए भाजपा से टिकट मांगने वालों की पूरी फौज है, पर जनसेवा करने को कोई तैयार नजर नहीं आ रहा है। भाजपा के कंधों पर सवार होकर मलाई मारने को आतुर हैं संभावित प्रत्याशी, जिनमें तमाम महिलायें फेसबुक पर ऐसे छाई हुई हैं, जैसे उनसे बड़ा सदाचारी जिले भर में कोई नहीं है, यही हाल अन्य दलों से टिकट मांगने वालों का है, वे भी पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रहे हैं। लापरवाही और गंदगी का मुद्दा कोई नहीं उठा रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

देवी मंदिर के पास सड़क पर पड़ा बंदर का शव।

Leave a Reply