आक्रोश: चिन्मयानंद का मुकदमा वापस लेने पर भाकियू का धरना

आक्रोश: चिन्मयानंद का मुकदमा वापस लेने पर भाकियू का धरना

बदायूं में भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश सरकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी चिन्मयानंद के मुकदमा को वापस लेने के निर्णय के विरोध में खुल कर सामने आ गई है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना देकर विरोध जताया, साथ ही कहा कि अन्न दाता गेहूं काटने की जगह अपराधियों की तरह छुपते घूमते रहे हैं, वहीं सरकार बलात्कारियों के मुकदमा वापस ले रही है।

मालवीय आवास गृह पर धरना देते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त करने के दावे के साथ सत्ता में आई भाजपा बलात्कारी का मुकदमा वापस ले रही है, विधायक सेंगर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों ने सिंचाई और फसल के मूल्य वगैरह को लेकर प्रदर्शन किये थे, जिसका मुकदमा दर्ज हुआ, उस मुकदमा में 16 साल बाद अन्न दाताओं को पुलिस अपराधियों की तरह खोज रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं काट रहे किसानों को पुलिस खेतों में खोज रही है लेकिन, सरकार बलात्कारियों के मुकदमा वापस ले रही है। उन्होंने चिन्मयानंद का मुकदमा वापस लेने पर कड़ी आपत्ति जताई।

पढ़ें: यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद के साथ खड़ी हुई सरकार

उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर 2011 को शाहजहाँपुर की कोतवाली में पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध उनकी ही शिष्या ने मुकदमा अपराध संख्या- 1423/2011 दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना करने के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था, जिसके विरुद्ध आरोपी चिन्मयानंद उच्च न्यायालय की शरण में चला गया और वर्ष- 2012 में जिला न्यायालय की कार्रवाई पर रोक लगवाने में सफल हो गया।

अब उक्त प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अनु सचिव अरुण कुमार राय ने शाहजहाँपुर के जिलाधिकारी को चिन्मयानंद का मुकदमा वापस लेने का निर्देश दिया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार सिंह को मुकदमा वापस लेने का निर्देश दे दिया और विनोद कुमार सिंह ने न्यायालय में मुकदमा वापस लेने की अपनी सहमति दे दी है, जिसकी देश भर में निंदा की जा रही है। आईएएस, आईपीएस, पत्रकार, सेलिब्रेटी और तमाम संगठन सरकार के विरोध में खड़े हो गये हैं।

यह भी बता दें कि शाहजहांपुर स्थित मुमुक्षु आश्रम में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आये थे और आरोपी के साथ भोजन किया था, इससे पहले 16 फरवरी को बार एसोसियेशन के शपथ ग्रहण समारोह में आरोपी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ था और न्याय विभाग के भी स्थानीय लोग मंच पर मौजूद रहे थे, साथ ही 3 मार्च को आरोपी का जन्मदिन मनाया गया था, इस दिन अपर जिलाधिकारी प्रशासन और सीडीओ ने आरोपी की आरती की थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply