नूरुद्दीन के दबाव फेल, जेसीबी सीज, मजदूर गिरफ्तार, सीओ बने हीरो

नूरुद्दीन के दबाव फेल, जेसीबी सीज, मजदूर गिरफ्तार, सीओ बने हीरो
सीओ के निर्देश पर सीज की गई जेसीबी, पुलिस की हिरासत में बैठे मजदूर एवं तेजतर्रार सीओ इरफान नासिर खान।

बदायूं की जिलाधिकारी के निर्देश पर 3 मई को सहसवान में तहसील स्तरीय टीम ने अवैध खनन और एक भू-खंड पर किये जा अवैध कब्जे को रुकवाया था, यह सब कराने का आरोप चेयरमैन नूरुद्दीन पर लगा था, जिसे उन्होंने नकार दिया था। मिलीभगत के चलते पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन आज फिर वही सब हो रहा था। प्रकरण नवागत तेजतर्रार सीओ इरफान नासिर खान के संज्ञान में पहुंचा, तो उन्होंने सभी दबावों को दरकिनार करते हुए तत्काल कार्रवाई करा दी। पहला ऐसा अवसर है, जब नूरुद्दीन का किसी तरह का दबाव काम नहीं आया, जिससे सीओ आम जनता की नजर में हीरो बन गये हैं। 

उल्लेखनीय है की कस्बा सहसवान में स्थित प्रमोद इंटर कॉलेज के निकट मोहल्ला देहलीज निवासी अनवर उर्फ बाबा की जमीन है, जिस पर दबंग नूरुद्दीन कब्जा करना चाह रहा था। सपा सरकार में नूरुद्दीन की तूती बोलती थी, सो पीड़ित की पुलिस-प्रशासन ने नहीं सुनी, तो वह न्यायालय की शरण में चला गया। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने स्टे दे दिया, इसके बावजूद जमीन कब्जाने में जुट गया। अवैध खनन के द्वारा मिटटी व रेत मंगवा कर खुलेआम पालिका की जेसीबी से भू-खंड पर काम कराने लगा। स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने मिलीभगत के चलते दबंग नूरुद्दीन के विरुद्ध शिकायत सुनी भी नहीं, तो पीड़ित बाबा सीधे जिलाधिकारी अनीता श्रीवास्तव की शरण में पहुंच गया। जिलाधिकारी ने सहसवान कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को बीस मिनट के अंदर मौके पर भेज दिया। टीम ने मौके पर मिले लोगों को तो खदेड़ दिया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिससे नूरुद्दीन यह दावा करते रहे कि कुछ नहीं हुआ।

एक भू-खंड पर वही सब आज भी चल रहा था। पीड़ित कोतवाली गया, तो पुलिस ने हमेशा की ही तरह टरका दिया, तो पीड़ित नवागत सीओ इरफान नासिर खान के पास पहुंच गया। प्रकरण संज्ञान में आते ही तेजतर्रार सीओ ने तत्काल कार्रवाई करा दी। मौके पर मिले चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, साथ ही सलीम कुरैशी की जेसीबी को सीज करा दिया गया है, इससे पहले कोतवाली पुलिस ने सीओ पर दबाव बनाने का नूरुद्दीन को पूरा मौका दिया, लेकिन सीओ ने हर दबाव दरकिनार कर दिया, जिससे आम जनता के बीच सीओ इरफान नासिर खान हीरो बन गये हैं। सीओ की कार्यप्रणाली से लगने लगा है की सहसवान को शीघ्र ही गुंडई से मुक्ति मिल जायेगी। 

पढ़ें: अवैध कब्जे पर डीएम ने तत्काल कराई कार्रवाई, दबंग नूरुद्दीन की फजीहत

पढ़ें: नूरुद्दीन का लड़का निकला चोर, जैद फीलिंग स्टेशन पर मुकदमा दर्ज

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply