सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई दस, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई दस, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार
हादसे के बाद का भयावह दृश्य।

बदायूं में मंगलवार को दोपहर बाद हुए भयावह सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से बरेली के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, साथ ही एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब दस हो गई है। क्षेत्र ही नहीं, बल्कि जिले भर में लोग शोक ग्रस्त हैं।

उल्लेखनीय है कि अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव आसपुर निवासी इदरीस के बेटे अमजद का निकाह हाल ही में गाँव मई बूचन से हुआ था। निकाह के बाद परिजन हंसी-खुशी दुल्हन की विदा करा कर आज दोपहर बाद महिंद्रा जैलो कार से लौट रहे थे, तभी ककराला मार्ग पर गाँव गभियाई के निकट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार की ही तरह परिवार के भी टुकड़े हो गये। अमजद, राजा, इबराना, फरहान, परवीन, समरीन और तारिक के दो वर्ष के बच्चे सहित सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

पुलिस और जनता ने मिल कर शव और घायल कार से बाहर निकाले और सभी को जिला अस्पताल भेज दिया, जिनमें सोनी और नसरीन नाम की दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बरेली के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन घायल महिलायें बरेली तक नहीं पहुँचीं, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों शव वापस आ गये हैं, साथ ही मेहराज नाम की घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था, उसने भी दम तोड़ दिया है। लोग इकट्ठे दस शव देख नहीं पा रहे हैं। हाहाकार मचा हुआ है। जिले भर के लोग शोक ग्रस्त नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: निकाह के बाद विदा करा कर लाते समय हादसा, शौहर सहित सात की मौत

Leave a Reply