डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव के निशाने पर आया राकेश

डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव के निशाने पर आया राकेश
डीसीबी के युवा चेयरमैन ब्रजेश यादव
डीसीबी के युवा चेयरमैन ब्रजेश यादव

मथुरा कांड का खलनायक राकेश बाबू गुप्ता डीसीबी के तेजतर्रार युवा चेयरमैन ब्रजेश यादव के निशाने पर आ गया है उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समस्त औपचारिकतायें पूरी करते हुए आरोपी राकेश को सचिव पद से बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं संबंधित अफसर राकेश की पत्रावली तैयार करने में जुट गये हैं

उल्लेखनीय है कि मथुरा कांड का दूसरा बड़ा आरोपी राकेश बाबू गुप्ता है, जो बदायूं जिले के थाना हजरतपुर क्षेत्र में स्थित छोटे से गाँव शाहपुर गढ़िया का मूल निवासी है। आरोपी राकेश कुमार गुप्ता गाँव प्रसिद्धपुर स्थित साधन सहकारी समिति का सचिव भी है। माना जा रहा है कि राकेश उपद्रवियों को रसद की व्यवस्था करता था, साथ ही हिंसा से पहले हथियार व बारूद की व्यवस्था भी उसने की थी। सूत्रों का कहना है कि आरोपी राकेश बच निकला है, वह दो दिन पूर्व बरेली में भी नजर आया था, उस पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है

उक्त आरोपी राकेश जिला सहकारी बैंक के तेजतर्रार युवा अध्यक्ष ब्रजेश यादव के निशाने पर आ गया है, वह उसे किसी भी तरह से राहत देने के मूढ़ में नहीं हैं और उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं। उन्होंने संबंधित अफसरों को राकेश की बर्खास्तगी के कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। अफसर राकेश की पत्रावली तैयार करने में जुट गये हैं माना जा रहा है कि एक सप्ताह में समस्त औपचारिकतायें पूरी कर उसे बर्खास्त कर दिया जायेगा

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

मथुरा के खलनायक राकेश ने माँ के नाम लिखा दी थी जमीन

जांच सही हो रही है, राकेश पर भी होगी हर कार्रवाई: धर्मेन्द्र

भ्रष्ट अफसरों का स्टिंग करें, वे कार्रवाई करायेंगे: ब्रजेश

ब्रजेश यादव के निशाने पर आये बीएसए, जमकर हड़काया

2 Responses to "डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव के निशाने पर आया राकेश"

Leave a Reply