रिश्वत लेकर विवेचनाधिकारी ने बदल दी धारा, एसएसपी से शिकायत

रिश्वत लेकर विवेचनाधिकारी ने बदल दी धारा, एसएसपी से शिकायत

बदायूं जिले के इस्लामनगर की थाना पुलिस लंबे समय से सवालों के घेरे में हैं। कई प्रभारियों के परिवर्तन के बावजूद हालात सुधर नहीं पा रहे हैं। इस्लामनगर की थाना पुलिस पर मनमानी करने और भ्रष्टाचार संबंधी आरोप आये दिन लगते रहते हैं। अब मोटी रिश्वत लेकर आरोपी को धारा बदल कर तत्काल राहत पहुँचाने का आरोप लगा है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव सादातनगर ढकनगला में 29 सितंबर की सुबह लेखराज नाम के बुजर्ग की चोरी से चलाये जा रहे ट्यूबवैल की अवैध लाइन से चिपक कर मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के खेत में ट्यूबवैल है, जहाँ मृतक घूम रहा था, तभी वह अवैध लाइन से चिपक गया। मृतक के पुत्र ओमप्रकाश ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप था कि दयाराम पुत्र बाबूराम और बाबूराम पुत्र गबरू द्वारा उनके ट्यूबवैल पर आ रही बिजली की लाइन से कटिया डाल कर अपने खेत में अवैध ट्यूबवैल चलाया जा रहा है। आरोपियों ने चार सौ मीटर दूर तक खुलेआम अवैध लाइन डाल रखी है, जिसको लेकर मृतक और उसका बेटा समय-समय पर मना करता रहा है और आशंका व्यक्त करता रहा है कि उनके खेत से जा रही अवैध लाइन उनके लिए जानलेवा है, पर आरोपियों ने अवैध लाइन नहीं हटाई और खुलेआम अवैध ट्यूबवैल चलाते रहे।

ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने धारा- 304 के अंतर्गत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था एवं पीड़ित पक्ष ने ही एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी। अब पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी उन्हें दो लाख रूपये देने का प्रलोभन दे रहा था, पर उन्होंने रूपये नहीं लिए, लेकिन विवेचनाधिकारी देशराज सिंह ने दो लाख रूपये लेकर धारा- 304 की जगह 301 (ए) कर दी, जबकि अवैध ट्यूबवैल की अवैध लाइन थी, जिससे लेखराज की मौत हुई। पीड़ित ने एसएसपी ने विवेचनाधिकारी की जाँच कराने एवं मुकदमा की सही विवेचना कराने की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply