नागालैंड और असम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का परंपरागत तरीके से हुआ भव्य स्वागत

नागालैंड और असम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का परंपरागत तरीके से हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली: केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल का उद्घाटन करने के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता की एवं विशिष्ट लोगों से भेंट की।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार नागालैंड के चुमोकिदीमा में आयोजित फेस्टिवल में उत्तर पूर्वी एग्री एक्सपो में ऑर्गेनिक एसी मार्केट का उद्घाटन किया, इसका निर्माण होने से किसानों के कृषि उत्पादों का लंबे समय तक भंडारण होने के साथ-साथ उनका अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।

अष्टलक्ष्मी राज्य असम के आकांक्षी जनपद दारांग में समीक्षा बैठक की, जिसमें प्रणब कुमार शर्मा जी-डीसी, तथा सुबो लक्ष्मी डेका जी-डीडीसी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अष्टलक्ष्मी राज्यों में पारंपरिक शिल्प, हस्तकला और कुटीर उद्योग आधारित आजीविका की अपार संभावनाएं है। नागालैंड में फेस्टिवल में प्रतिभाग करने के बाद दीमापुर से गुवाहाटी हवाई अड्डा पहुंचने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नागालैंड के चुमोकिदीमा के आंग हाउस में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के समारोह में केंद्रीय मंत्री ने प्रतिभाग किया, इस दौरान मुख्यमंत्री नेफियू रियो राव भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने नागालैंड के चुमोकिदीमा में आयोजित फेस्टिवल के दौरान उत्तर पूर्वी एग्री एक्सपो में पौधारोपण किया किया। उन्होंने कहा कि अष्टलक्ष्मी राज्यों के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य में विभिन्न प्रकार की वनस्पति और पेड़-पौधों का अप्रतिम योगदान है, इस दौरान उनका उत्तर पूर्वी एग्री एक्सपो में पारंपरिक प्रतीक चिन्हों से भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नेफियू रियो भी उपस्थिति रहे।

इससे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने नागालैंड के चुमोकिदीमा में आयोजित फेस्टिवल के अंतर्गत उत्तर पूर्वी एग्री एक्सपो में नेचुरली नागालैंड प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, इसमें कृषि, बागवानी और ऑर्गेनिक आधारित वस्तुओं के विभिन्न स्टॉल्स लगाए गए हैं। नियाथू रिजॉर्ट में राज्य के उच्च शिक्षा व जनजाति मंत्री तथा नागालैंड के भाजपा अध्यक्ष ने भेंट हुई, इस दौरान राज्य के विकास और भाजपा से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग से भी भेंट हुई। उक्त समारोह में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के साथ राज्य के कृषि मंत्री काइतो आइ, उच्च शिक्षा व जनजाति मंत्री व भाजपा अध्यक्ष टेमजेन अलोंग भी उपस्थित रहे। दारांग जिले में पहुंचे तो, वहां के भाजपा जिलाध्यक्ष अमरेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक एवं असम के मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष गुरुज्योति दास स्वागत करने पहुंचे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बैठक भी की।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply