कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती का दिमाग खराब है

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती का दिमाग खराब है

बदायूं में पत्रकारों से बात करते हुए श्रम समन्वय एवं सेवायोजन मंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया। ईवीएम के प्रकरण पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष- 2007 में बसपा की सरकार बनी थी, तब मायावती ने ईवीएम और आयोग की तारीफ की थी, अब 19 सीटों पर सिमट गई, राज्यसभा में जाने नहीं रही, तब ईवीएम खराब हो गई। बोले- मायावती का दिमाग खराब है। उन्होंने अखिलेश यादव पर कहा कि जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया, नकार दिया, अब वाह-वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी सोच बलिहारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए तमाम उपलब्धियां भी गिनाईं।
गुरुवार को विकास भवन स्थित सभाकक्ष में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिला योजना अन्तर्गत जनपद को 38850 लाख रुपए परिव्यय निर्धारित किया है। शासन के निर्देशानुसार जनपद की मूलभूत आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 1279 हैण्डपम्पों अधिष्ठान व 167 हैण्डपम्पों का री-बोर तथा नगरीय क्षेत्रों में 161 हैन्डपम्पों का अधिष्ठान व 134 री-बोर, प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत 4522 आवासों का निर्माण, चिकित्सा, स्वास्थ्य के अन्तर्गत दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भवन निर्माण, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना तथा दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भवन निर्माण, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना, चार रोगी आश्रय स्थलों का निर्माण, शहरी क्षेत्रों में एक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एक आयुर्वेदिक चिकित्सा की स्थापना तथा दो आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सालयों का निर्माण, नगरीय क्षेत्र में दो होम्योपैथिक चिकित्सालयों की स्थापना, 20.02 किमी सीसी रोड केसी ड्रेन का निर्माण, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत 55416 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण, सूरजकुण्ड, सागरताल, बुर्रा अहिरबारा में शिव मंदिर, सिद्धनाथ महाराज, नगला मंदिर, बाबा ब्रहमदेव महाराज, देवी मंदिर, शंकर के मंदिर का पर्यटन विकास 52.85 किमी नवीन ग्रामीण सड़कों का निर्माण तथा तीन किमी ग्रामीण मार्गों का पुनः निर्माण योजनाओं की स्वीकृति प्रदान हुई है। तत्पश्चात जनपद के प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 20 लाभार्थियों स्वीकृति पत्र वितरित किए।
इससे पहले श्रम समन्वय एवं सेवायोजन मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदायूं क्लब में आयोजित किये गये तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित किये गये अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में आकर समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कृषक भी अपार जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी की इच्छा थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ मिले। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने इसी उद्देश्य को मुहिम के रूप में शुरू किया है। उन्होंने ऋण माफी योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में इस योजना से किसानों को लाभ मिला है। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपाध्याय जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह विचारक, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री और पत्रकार थे। उनका जन्म 25 सितम्बर 1916 को हुआ था। उन्होंने राष्ट्रधर्म नामक प्रकाशन स्थापित कर इसी नाम से मासिक पत्रिका भी प्रकाशित की। उन्होंने साप्ताहिक पांचजन्य एवं दैनिक सुदेश का भी प्रकाशन किया।
भाजपा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा ने जनपद आगमन पर प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिधियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस पहल से जनता को अवश्य लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया सहित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, जितेन्द्र सक्सेना, डीपी भारती सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए विजय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजीव कुमार मौर्य, प्रभारी डीपीओ भोलानाथ गंगवार, जिला गन्ना अधिकारी डीके सैनी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही कि गौतम संदेश के खुलासे के चलते विवादित बाबू अक्षत अशेष से संचालन नहीं कराया गया, लेकिन उसकी जगह शराबी बाबू के रूप में कुख्यात रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने संचालन किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बोलते प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य।

Leave a Reply