प्रशासक ने द्वार का पुनः उदघाटन करा कर विधायक की फजीहत कराई

प्रशासक ने द्वार का पुनः उदघाटन करा कर विधायक की फजीहत कराई
कार्यक्रम के दौरान विधायक व भाजपा नेताओं के साथ मंचासीन प्रशासक निशा मिश्रा, इनसेट में नया पत्थर।

बदायूं नगर पालिका परिषद की प्रशासक जनसेवा करने की जगह भाजपा विधायक के सामने अपने नंबर बढ़ाने में जुटी नजर आ रही हैं। प्रशासक की चापलूसी के चलते भोले-भाले विधायक और भाजपा की भी फजीहत हो रही है। प्रशासक ने विधायक से नियमों के विरुद्ध एक द्वार का पुनः उद्घाटन करा दिया, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा के कार्यकाल में राज्य वित्त आयोग की धनराशि से पालिका द्वारा एक द्वार का निर्माण कराया गया था, जिसका नाम स्वर्गीय पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मथुरिया के नाम पर रखा गया, लेकिन तब तक न्यायालय का एक आदेश पारित हो चुका था कि द्वारों के नाम करण महापुरुषों के नाम पर कराये जायें एवं मंडलायुक्त से संस्तुति ली जाये, जिससे द्वार का नाम बदल कर बदायूं द्वार कर दिया गया था। फात्मा रजा के कार्यकाल में ही सपा विधायक के रूप में आबिद रजा ने द्वार का उदघाटन किया था, जिसका पत्थर भी लगवाया गया था।

प्रशासक निशा मिश्रा ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए द्वार पर लगा पुराना पत्थर हटवा दिया एवं सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता और भाजपा नेताओं को बुला कर पुनः उदघाटन करा दिया। नाम मथुरिया द्वार रखा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रशासक ने मंडलायुक्त से संस्तुति नहीं ली है।

प्रशासक निशा मिश्रा बरेली में रहती हैं, वे कभी-कभार बदायूं आती हैं। कार्यालय में कभी नहीं बैठतीं, जिससे पालिका कर्मी बेलगाम हो गये हैं। दो भ्रष्ट कर्मचारी कार्यालय में हावी हो गये हैं। शहर में गंदगी और अतिक्रमण के चलते हाहाकार मचा हुआ है, यह सब न करना पड़े, इसीलिए निशा मिश्रा विधायक और भाजपा नेताओं की परिक्रमा करने में जुटी हुई हैं। प्रशासक की चापलूसी के चलते भोले-भाले विधायक महेश चंद्र गुप्ता और भाजपा की शहर में फजीहत हो रही है। लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि भाजपा सपा के कार्यों का उद्घाटन कर के वाह-वाह लूटने में जुटी हुई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply