आश्रम का अधिष्ठाता नहीं रहेगा बहशी चिन्मयानंद, भाजपा भी स्थिति स्पष्ट करे

आश्रम का अधिष्ठाता नहीं रहेगा बहशी चिन्मयानंद, भाजपा भी स्थिति स्पष्ट करे

शाहजहाँपुर का बहशी व कुख्यात कथित संत चिन्मयानंद सलाखों के पीछे पहुंच गया है, उसकी ब्लू फिल्म की सीरिज से संत समाज भी शर्मसार है। संत समाज ने चिन्मयानंद को समाज से बर्खास्त करने की घोषणा कर दी है। नियमानुसार चिन्मयानंद आश्रम का अधिष्ठाता नहीं रह सकेगा अब। चिन्मयानंद के कुकर्मों की निंदा देश भर में की जा रही है लेकिन, अभी तक भाजपा की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

पढ़ें: शातिर कृष्ण पाल कभी बेचता था छोले-कुल्चे, जो बाद में बन गया चिन्मयानंद

पढ़ें: कहाँ गई चरित्रहीन पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद की पत्नी अमितानंद?

यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद के जेल जाते ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने चिन्मयानंद के कुकृत्यों पर निंदा व्यक्त करते हुए संत समाज से बहिष्कृत करने की बात शनिवार को प्रयागराज में कही। महंत देवेन्द्र सिंह शास्त्री ने भी चिन्मयानंद के कुकृत्यों को शर्मनाक माना। हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ में संत समाज चिन्मयानंद पर अंतिम निर्णय सुना देगा।

पढ़ें: चिन्मयानंद ने फैलाई हार्ट अटैक की अफवाह, जांच में निकला लूज मोशन

चिन्मयानंद संत समाज से बहिष्कृत होते ही मुमुक्षु आश्रम का अधिष्ठाता नहीं रह सकता, क्योंकि नियमानुसार आश्रम का अधिष्ठाता संत ही हो सकता है। चिन्मयानंद को लेकर संत समाज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी है लेकिन, अभी भाजपा ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। हालाँकि चिन्मयानंद भाजपा का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है पर, वह समाज में भाजपा नेता के रूप में ही पहचाना जाता है, ऐसे में भाजपा को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।

पढ़ें: कानून से बड़ा समाज का अपराधी है कथित संत चिन्मयानंद, समाज ही दे सजा

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply