कवियत्री ने अमन मयंक शर्मा के विरुद्ध दी तहरीर, गंभीर आरोप

कवियत्री ने अमन मयंक शर्मा के विरुद्ध दी तहरीर, गंभीर आरोप

बदायूं जिले में आयोजित होने जा रहे गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। एक कवियत्री ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अमन मयंक शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।

पढ़ें: बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक फेसबुक पोस्ट से परेशान

कानपूर जिले की एक कवियत्री ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह राष्ट्रीय स्तर की हिंदी मंचों की कवियत्री है, साहित्य के प्रतिनिधि के रूप में वह एक दैनिक अखबार से भी जुड़ी हुई है, काव्य जगत के वाट्सएप और फेसबुक ग्रुप से जुड़ी हुई है। आरोप है कि बदायूं के अमन मयंक शर्मा ने किसी वाट्सएप ग्रुप से उसका नंबर ले लिया, स्वयं को कवि व संयोजक बताते हुए उससे संपर्क किया, उसका नंबर कई ग्रुप में इच्छा के विपरीत जोड़ लिया गया, साथ ही विवाह और प्रेम का प्रस्ताव देने लगा। मना करने पर भला-बुरा कहा गया एवं धमकी देने लगा, साथ ही उसकी अनुमति के बिना कवि सम्मेलन में नाम व फोटो प्रकाशित कर दिया। मना करने पर अशोभनीय व्यवहार किया गया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।

यह भी बता दें कि महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने भी एसएसपी प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें लिखा है कि कुछ लोग लड़कियों की फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। अमन ने जान-माल के नुकसान की आशंका जताते हुए सुरक्षा दिलाने की भी मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply