बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक फेसबुक पोस्ट से परेशान

बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक फेसबुक पोस्ट से परेशान

बदायूं जिले में उभरते हुए जुझारू नौजवान को हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। मदद कर आगे बढ़ाने की जगह कर्मठ युवा को कुछ लोग बदनाम करने में जुटे हुए हैं। लोगों की ओछी हरकतों से तंग आकर युवा ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई कराने एवं सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

बदायूं क्लब में तीन दिवसीय बदायूं गौरव महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन 27 अगस्त को राज्यपाल द्वारा किया जायेगा। महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने एसएसपी को दिए पत्र में लिखा है कि कुछ लोग लड़कियों की फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। अमन ने जान-माल के नुकसान की आशंका जताते हुए सुरक्षा दिलाने की भी मांग की है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से फेसबुक और वाट्सएप पर अमन के बारे में कई तरह की बातें वायरल हो रही हैं, फोटो भी वायरल हो रहे हैं, इनमें अमन के एक फोटो में शरीर पर किसी लड़की का नाम लिखा हुआ दिख रहा है। एक महिला कवियत्री द्वारा भी फेसबुक पर लिखा गया है कि उससे बात किये बिना उसे कार्यक्रम का सह-संयोजक बना दिया गया, उसी पोस्ट पर कई सारे लोगों ने और भी कई तरह के आरोप लगाये हैं। पुलिस को प्रकरण गंभीरता से लेते हुए कवियत्री की फेसबुक आईडी की तत्काल जाँच करना चाहिए और आईडी फर्जी पाई जाये तो, तत्काल कड़ी कार्रवाई भी करनी चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply