आबिद रजा छोटे सरकार की दरगाह के परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे

आबिद रजा छोटे सरकार की दरगाह के परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे

बदायूं में स्थित विश्व प्रसिद्ध छोटे सरकार की दरगाह पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के नेतृव में हजारों मुसलमानों व उलमाओं ने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया गया। मदरसा दारुल उलूम शाह विलायत के प्रबंधक कारी अब्दुल रसूल द्वारा आबिद रजा को पानी पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करया गया, इस दौरान उत्तेजित नौजवानों ने सांसद सांसद धर्मेंद्र यादव व रामेश्वर यादव का पुतला भी फूंका और सांसद विरोधी नारे लगाये गये।

उल्लेखनीय है कि फेसबुक यूजर रामेश्वर यादव द्वारा मुस्लिम धर्म के पैगंबर जनाबे मुहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम एवं छोटे सरकार व बड़े सरकार के विरूद्ध अशोभनीय एवं असहनीय अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसका मुस्लिम समाज ने विरोध किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की, इसी संदर्भ में आबिद रजा की अध्यक्षता में जिले के तमाम मुसलमानों द्वारा 3 नवंबर को आरफीन मैरिज लॉन में एक बैठक कर 3 दिन में रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर एनएसए लगाने की मांग की गई थी।

घोषणा के अनुसार ही आबिद रजा बुधवार को छोटे सरकार के परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गये। आबिद रजा ने कहा मैं बताना चाहता हूँ कि बात यहीं खत्म नहीं होगी, अब मुसलमानों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है, अब तक मेरे आग्रह पर मुसलमानों ने काफी संयम बरता है किंतु, मुस्लिम समाज अब धैर्य खो सकता है। लोग सड़कों पर उतर आयेंगे और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो कि मैं किसी कीमत पर होने देने नहीं चाहता, इसलिए गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव को तत्काल गिरफ्तार कर उस पर रासुका लगाई जाए।

इस दौरान मदरसा दारुल उलूम शाह विलायत के प्रबंधक मौलाना अब्दुल रसूल, कादरी मौलाना मंजर अनीस कारी, शानी रजा, हाफिज अहमद रजा, मोहम्मद अकरम रजा, मौलाना असलम रजा, नूरी मौलाना शमीम हुसैन कादरी, मुन्ने पहलवान, जमीर आलम, शकीर मोहम्मद, अकरम, कमरुद्दीन, दूल्हे, अनीस सिद्दीकी, अली हसन सलमानी, मोहसिन खान, जमील चौधरी, पेशल चौधरी, आजम सिद्दीकी, एजाज चौधरी, यासीन अली, सलमान, अकरम, राजू, नजमुल हसन, पप्पू गांधी सहित तमाम प्रमुख लोग मौजूद रहे। मदरसा दारुल उलूम शाह विलायत के प्रबंधक कारी अब्दुल रसूल द्वारा आबिद रजा को पानी पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करया गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply