गुड जॉब: नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने वाले दरिंदे पुलिस ने दबोचे

गुड जॉब: नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने वाले दरिंदे पुलिस ने दबोचे

बदायूं जिले में नाबालिग छात्रा का सामूहिक यौन उत्पीड़न करने वाले दरिंदे पुलिस ने दबोच लिए हैं। हालाँकि दो अभियुक्त अभी फरार हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत जेल भेजा जा रहा है, इस वारदात का खुलासा गौतम संदेश ने किया था। खबर पढ़ते ही जिले भर के लोग आक्रोशित हो उठे थे।

पढ़ें: एसडीएम-सीओ के आवासों के पीछे नाबालिग छात्रा का सामूहिक यौन उत्पीड़न

सनसनीखेज वारदात कस्बा सहसवान में मेंबर के बाग में घटित हुई थी। सहसवान के ही एक कॉलेज में कक्षा- 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा को शहर के एक अधेड़ ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और 6 दिसंबर को दाढ़ी वाला अधेड़ कथित प्रेमी नाबालिग छात्रा को यौन उत्पीड़न करने की मंशा से झाड़ियों में ले गया था तभी, वहां तीन-चार दबंग आ धमके थे, जिन्होंने दोनों को दबोच लिया था।

दबंग दरिंदों ने अधेड़ और नाबालिग छात्रा के साथ अभद्रता करते हुए छात्रा का यौन उत्पीड़न किया था, जिसका वीडियो भी बना लिया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दबंगों ने अधेड़ और नाबालिग छात्रा को धमकी दी थी कि किसी से वारदात की चर्चा भी की तो, वे वीडियो वायरल कर देंगे।

वीडियो वायरल करने की दहशत में नाबालिग छात्रा ने घटना के बारे में न परिजनों को कुछ बताया और न ही पुलिस को जानकारी दी लेकिन, वारदात का वीडियो किसी तरह वायरल हो गया, जिसके आधार पर गौतम संदेश ने सोमवार को खबर प्रकाशत की थी। खबर प्रकाशित होते ही जिले भर के लोग आक्रोशित हो उठे एवं पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस मुख्यालय, एडीजी और आईजी के संज्ञान में खबर पहुंच गई। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी स्वयं निगरानी करने लगे। एसएसपी के दिशा-निर्देशन में देर रात ही सहसवान कोतवाली पुलिस ने दो दरिंदों को दबोच लिया। दो दरिंदे अभी फरार बताये जा रहे हैं। खबर के आधार पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने पर लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा अपराध 557/19 धारा- 354 (क) आईपीसी एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मोहल्ला हरना तकिया निवासी नाजिम पुत्र शफे अली और सलमान उर्फ शहवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार अभियुक्तों को पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply