पुलिस-प्रशासन और भाजपा नेता पर भारी पड़ा दलाल, अवैध खनन का रेत गायब

पुलिस-प्रशासन और भाजपा नेता पर भारी पड़ा दलाल, अवैध खनन का रेत गायब

बदायूं जिले के कस्बा सहसवान में एक कुख्यात दलाल पूरे सिस्टम को अँगुलियों पर नचा रहा है और हर तरह के अपराध को खुलेआम अंजाम देता नजर आ रहा है। पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से लाखों रूपये महीने कमा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस कुख्यात दलाल ने एक भाजपा नेता की भी नींद उड़ा रखी है और भाजपा नेता स्वयं को इस दलाल के सामने असहाय महसूस कर रहा है।

पहला प्रकरण अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। बदायूं-मेरठ हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसके ठेकेदार को सहसवान के दो कुख्यात माफिया अवैध तरीके से रेत बेच रहे थे, गौतम संदेश ने खुलासा किया तो, हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर 27 अगस्त को जेसीबी जब्त कर लीं, साथ ही प्लांट पर जमा रेत के आधार पर पैनल्टी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। डीएम कुमार प्रशांत ने त्वरित कड़ा एक्शन लिया था और संबंधित अफसरों को दंडित करने का निर्देश दिया था।

प्लांट पर 1890 घन मीटर रेत पकड़ा गया था, इसके बाद संबंधित अफसरों को टेड़ा घाट पुल के निकट व नगला चोई की पुलिस के निकट जाकर अवैध खनन से हुए गड्ढों को नापना था, इसके आंकलन के बाद आर्थिक दंड तय होता लेकिन, सूत्रों का कहना है कि प्लांट पर जमा रेत गायब हो गई है, साथ ही संबंधित अफसरों ने अभी तक घटना स्थलों का भी निरीक्षण नहीं किया है, यह सब स्थानीय दलाल के दबाव में किया जा रहा है, जबकि अब तक दलाल को भी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए था।

यह दलाल एक जनप्रतिधि का पूर्व में प्रतिनिधि रहा है, जबकि वार्ड मेंबर भी नहीं बन पाया था, यही दलाल भाजपा नेता धीरज सक्सेना पर भी भारी पड़ रहा है। धीरज सक्सेना ने एक जमीन खरीदी थी, जिस पर कोई विवाद नहीं था। शिकायत पर जाँच हुई, उसमें भी स्पष्ट हो गया है कि जमीन विवादित नहीं है लेकिन, पुलिस-प्रशासन में गहरे तक पहुंच होने के कारण दलाल भाजपा नेता धीरज सक्सेना पर भारी पड़ रहा है और निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दे रहा है, जबकि उच्च न्यायालय ने भी प्रत्यावेदन लेकर निराकरण कराने का आदेश दे दिया है।

यह भी बता दें कि सहसवान व क्षेत्र में जितने भी आर्थिक अपराध होते हैं, उन सभी में यह दलाल संलिप्त रहता है, जिससे लाखों रूपये महीने कमाता है, इसी अवैध धन के बल पर अफसरों को अपना चहेता बना लेता है, इसके शारीरिक धंधा करने वाली लड़कियों से भी संबंध बताये जाते हैं और यह प्रभावशाली लोगों को लड़कियाँ भी सप्लाई करता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply