24 घंटे बाद भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया बवाल कराने वाला नेता

24 घंटे बाद भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया बवाल कराने वाला नेता

बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में सोमवार को हुए बवाल में पुलिस-प्रशासन आरोपियों का साथ देता नजर आ रहा है। फजीहत होने के कारण एसओ को तो हटा दिया लेकिन, 24 घंटे बाद भी बवाल कराने वाला नेता गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी नेता पुलिस का दलाल है, साथ ही पुलिस की मिलीभगत से करोड़ों रूपये की जमीन कब्जा कर चुका है, ऐसे में पुलिस से बवाली नेता के विरुद्ध कार्रवाई करने की संभावना भी नहीं की जा रही है। पुलिस बवाली नेता को बचाने का प्रयास कर रही है।

पढ़ें: पुलिस-प्रशासन फेल, पथराव के बाद कांवड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

उल्लेखनीय है कि सोमवार को गाँव सिद्धपुर कैथोली के भक्त हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। इस्लामनगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सामने नमाजी जमा थे। कांवड़िये डीजे बंद कर चुप-चाप हाईवे पर निकल रहे थे, इसके बावजूद उन पर पथराव शुरू कर दिया गया। भगदड़ मचने पर भक्तों को दौड़ा-दौड़ा कर करीब दो किमी दूर तक पीटा गया। थानाध्यक्ष मौके पर थे पर, वे बवालियों को रोकने को सामने तक नहीं आये। बेखौफ बवालियों ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता की थी।

वारदात के बाद एसडीएम, सीओ, एडीएम (प्रशासन) एएसपी (ग्रामीण) जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित पक्ष को कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था। पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद तहरीर दी गई, जिस पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, जबकि पीड़ितों का स्पष्ट कहना था कि एक नेता ने भीड़ को उकसाया।

पुलिस बवालियों को बचाने का प्रयास कर रही है। लापरवाह एसओ अजय चाहर को हटाने में 24 घंटे लग गये, उनकी जगह डीसीआरबी से अनिल सिरोही को भेजा गया है लेकिन, चर्चित नेता को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि पुलिस ने नेता को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था तभी, पीड़ित पक्ष शांत हुआ था। बताते हैं कि आरोपी नेता पुलिस का दलाल है, पुलिस को मोटी आमदनी कराता है, वह पुलिस की मदद से करोड़ों रूपये कीमत की जमीन कब्जा चुका है, इसीलिए पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है।

सोमवार को तमाम तरह की अफवाहें फैलाने का प्रयास किया गया लेकिन, जागरूक नागरिकों ने अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने बवाल कराने वाले नेता के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो, इस्लामनगर के साथ क्षेत्र की जनता आंदोलन कर सकती है, इस घटना की चिंगारी पुनः सुलगी तो, इसका कारण सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली ही कही जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply