राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के काफिले पर गगनभेदी नारों के बीच फूलों की वर्षा

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के काफिले पर गगनभेदी नारों के बीच फूलों की वर्षा

बदायूं जिले की नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें चांदी के कई मुकुट पहनाये गये एवं रुपयों के हार से गला भर गया। महेश चंद्र गुप्ता ने मुकुट व हार पास में ही दिखाई दे रही बच्चियों को भेंट कर दिए। स्वागत कार्यक्रम के बाद महेश चंद्र गुप्ता संभल जिले के चंदौसी में लगने वाले ऐतिहासिक मेला गणेश चौथ का शुभारंभ करने निकल गये।

पढ़ें: राज्यमंत्री ने विवादित नेताओं को दिया सबक, आम जनता की सेवा पर ध्यान दें

फैजगंज बेहटा के लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता मेला गणेश चौथ का उद्घाटन करने जाने वाले हैं, वैसे ही उनके चाहने वाले स्वागत करने की तैयारियों में जुट गये। लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास ने नगर पंचायत कार्यालय में आनन-फानन में शानदार कार्यक्रम की व्यवस्था कर दी। विधायक कुशाग्र सागर के साथ राज्यमंत्री का काफिला जैसे ही पहुंचा तो लोगों ने गगनभेदी नारों के साथ फूलों की वर्षा शुरू कर दी। चेयरमैन इशरार खान व शहंशाह अब्बास ने सह-कर्मियों के साथ राज्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाया। आशीष तिवारी सहित अन्य कई लोगों ने चांदी के मुकुट व रुपयों के हार पहना कर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत से अभिभूत राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने सम्मान में मिले मुकुट और रुपयों के हार बच्चियों को भेंट कर दिए। उन्होंने कहा कि वे मोदी जी और योगी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में रात-दिन कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि वे नगर निकायों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की दिशा में कार्य करेंगे, साथ ही जन-सहयोग से नगरों को साफ व स्वच्छ बनवायेंगे।

स्वागत कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का काफिला चंदौसी चला गया, जहाँ उन्होंने प्राचीन मेला गणेश चौथ का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ किया, इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य दुर्गेश वार्ष्णेय, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य, शरद शंखधार, उमेश चंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, टीटू गुप्ता, सुनील ठाकुर, अनिल पाराशरी, ठा. लल्लू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। जाते समय राज्यमंत्री बिसौली में नहीं रुक पाये थे लेकिन, लौटने के बाद बिसौली में भव्य स्वागत के बीच रोड शो निकाला गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply