दलाली न मिलने पर कुख्यात भ्रष्ट नेता ने बिसौली में फंसा दिए क्रेता-विक्रेता

दलाली न मिलने पर कुख्यात भ्रष्ट नेता ने बिसौली में फंसा दिए क्रेता-विक्रेता

बदायूं जिले का कस्बा बिसौली पिछले कई दिनों से छाया हुआ है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय द्वारा कोतवाली में इंस्पेक्टर पंकज लवानिया के सामने तांडव करने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी चारों ओर निंदा की जा रही है। आम जनता के बीच वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है। वायरल वीडियो की पृष्ठभूमि आम जनता को नहीं पता है, जबकि पूरी कहानी चौंकाने वाली है।

बिसौली में रोडवेज बस अड्डे के निकट एक जमीन है, इसके मालिक केशव अग्रवाल हैं। पिता अजय अग्रवाल की मृत्यु के समय केशव अग्रवाल की उम्र 6-7 वर्ष थी। केशव की माँ सब कुछ संभाल पाने की स्थिति में नहीं थीं, सो उन्होंने उस समय परिचितों को दुकान वगैरह खोलने की अनुमति इस उद्देश्य से दे दी कि जमीन पर सफाई होती रहेगी और कब्जा भी बना रहेगा।

सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों केशव अग्रवाल ने उक्त भूमि बिसौली के ही कुछ व्यक्तियों को बेच दी। विक्रेता केशव और क्रेता पक्ष ने संबंधित जमीन पर अस्थाई दुकान के किरायेदारों से जमीन खाली करने को कह दिया। किरायेदारों के माध्यम से सत्ता पक्ष के एक भ्रष्ट कुख्यात नेता को पता चला कि संबंधित जमीन कई करोड़ में बेच दी गई है तो, नेता बेचैन हो उठा। नेता ने दुकानों के कथित स्वामियों को भड़का दिया कि दुकानें खाली मत करना।

बताते हैं कि 12 किरायेदार मुंसिफ मजिस्ट्रेट के न्यायालय में स्टे हेतु चले गये लेकिन, केशव अग्रवाल के अधिवक्ता पंकज शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई एवं न्यायालय को सच्चाई से अवगत कराया तो, न्यायालय ने स्टे नहीं दिया। अब 12 मार्च को सुनवाई होगी। न्यायालय से राहत न मिलने पर 9 किरायेदार दुकानें खाली करने को तैयार हो गये पर, 3 किरायेदार को कुख्यात भ्रष्ट नेता ने बवाल करने को तैयार कर लिया।

अब 3 किरायेदार अफसरों के सामने नये-नये नाटक कर रहे हैं एवं फर्जी प्रार्थना पत्र और फर्जी तहरीरें दे रहे हैं। किरायेदार बेईमानी करने का प्रयास कर रहे हैं एवं कुख्यात भ्रष्ट नेता पेट्रोल डाल कर आग को लगातार भड़का रहा है। सूत्रों का कहना है कि क्रेता-विक्रेता में से कोई पक्ष कुख्यात भ्रष्ट नेता को 25-30 लाख रूपये दे दे तो, पूरा प्रकरण स्वतः थम जायेगा पर, क्रेता-विक्रेता दबाव में आकर निरर्थक रूपये देने को तैयार नहीं हैं, इसीलिए कुख्यात भ्रष्ट नेता सो नहीं पा रहा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि बिसौली कोतवाली में इंस्पेक्टर पंकज लवानिया के सामने बवंडर करने वाले भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय के विरुद्ध न कार्रवाई की जा रही है और न ही कोई उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कर रहा है, जबकि पूरे प्रकरण में इंस्पेक्टर के सामने दबंगई करने के दोषी दुर्गेश वार्ष्णेय ही हैं पर, इस वारदात को सभी दबाने में जुटे हुए हैं। यह भी बता दें कि दुर्गेश वार्ष्णेय की पत्नी भाजपा के टिकट पर पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ी थीं लेकिन, जनता ने सपा प्रत्याशी अबरार अहमद के मुकाबले नकार दिए थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply